www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 30, Apr. 2020.
Thu, 4:44 PM (IST) Pawan Vikas Sharma & Kuldeep Sharma
जम्मू : आधिकारिक तौर पर जम्मू को अभी कोविड मुक्त घोषित नहीं किया गया है हालांकि, जम्मू जिला गुरुवार को कोराना मुक्त हो गया। जिले में सभी 26 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान के अनुसार जिले में सभी संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। यह अच्छा संकेत है लेकिन अभी जिला कोविड मुक्त नहीं कहा जा सकता है। जम्मू के अलावा सांबा में चार और किश्तवाड़ का एक मरीज ठीक हो चुका है। जम्मू संभाग के जम्मू जिले में 26 और उधमपुर में 20 मामले सामने आए थे। हालांकि कश्मीर में कोरोना संक्रमित मामले नहीं थम रहे हैं। गुरुवार को घाटी में 33 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 614 पहुंच गया है। इनमें 390 मामले सक्रिय हैं, जिसमें जम्मू संभाग में 6 और कश्मीर संभाग में 384 मामले हैं। अब तक जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 1562 संदिग्ध निगरानी में लिए गए। अब तक कोरोना संक्रमित, उनके संपर्क और विदेश यात्रा से जुड़े मामलों में 70,408 लोग निगरानी में लिए जा चुके हैं। इसमें 7335 को घर पर क्वारंटीन, 390 को अस्पताल में आइसोलेशन, 193 को अस्पताल में क्वारंटीन, 8,398 को घर पर सर्विलांस पर लिया गया। इसमें 54,084 लोगों ने सर्विलांस अवधि पूरी कर ली है। अब तक 19746 सैंपल में से 19132 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरी ओर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 24 संक्रमित स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। इनमें जम्मू संभाग से 4 और कश्मीर से 20 मरीज शामिल हैं। अब तक जम्मू संभाग में 51 और कश्मीर में 165 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सीडी अस्पताल श्रीनगर में 542 सैंपल में से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें अनंतनाग के 12 कुलगाम के 4, पुलवामा और श्रीनगर का एक-एक मामला शामिल है। स्किम्स सौरा श्रीनगर में 594 सैंपल में से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बारामुला से 11 शोपियां और बड़गाम का एक-एक मामला है।