Breaking News
अगर आप यूट्यूब पर थोड़ा भी ऐक्टिव हैं तो कैरी मिनाती यानी अजय नागर को अच्छे से जानते होंगे: Carry-Minati.jpg May 15, 2020Young Organiser

जानिए कौन है कैरी मिनाती ज‍िसने यूट्यूब से ल‍िया पंगा?

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15 May 2020.

 Fri, 07:44 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmmeet Singh

मुंबई: अगर आप यूट्यूब पर थोड़ा भी ऐक्टिव हैं तो कैरी मिनाती यानी अजय नागर को अच्छे से जानते होंगे। हाल ही में वह इंटरनेट पर तब हॉट टॉपिक बने थे जब उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो Youtube vs Tiktok: The End में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था। इस वीडियो ने कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो भी बन गया था।पिछले महीने भर से इंटरनेट पर दो कम्युनिटीज के बीच एक जंग छिड़ी हुई है। इसका नाम है यूट्यूब vs टिकटॉक या यूट्यूबर्स vs टिकटॉकर्स। इसकी शुरुआत एक और रोस्टिंग यूट्यूबर एलविश यादव ने एक वीडियो के जरिए की थी। सबसे पहले एलविश यादव ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने कुछ नामी टिकटॉकर्स को रोस्ट किया। इनमें लड़कियां भी शामिल थीं। उस रोस्ट के बाद कई लोगों ने एलविश यादव को गलत ठहराया। उसके बाद कई और लोगों ने टिकटॉक कम्युनिटी को रोस्ट किया।मामले तब आगे बढ़ा जब बड़े और नामी टिकटॉकर टीम नवाब के आमिर सिद्दीकी ने एक आईजीटीवी वीडियो अपलोड किया और उसमें यूट्यूब और टिकटॉक के बीच कई बातों को लेकर तुलना की। इसमें उन्होंने कई ऐसे ‘फैक्ट्स’ रख दिए जो यूट्यूबर्स और फैंस को पसंद नहीं आए। आमिर के वीडियो के बाद भारत में रोस्टिंग कल्चर लाने के लिए पहचाने जाने वाले कैरी ने अपना वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया।  कैरी मिनाती यूट्यूब चैनल चलाने वाले लड़के का नाम अजय नागर है। 20 साल का अजय नागर फरीदाबाद का रहने वाला है। कैरी शुरू से ही कई बड़े ऐक्टर्स की मिमिक्री करता रहा है। अपने इस पैशन के कारण उसने अपनी 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी। फिलहाल वह ओपन स्कूलिंग के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। 15 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुआ।   असफलता से हार नहीं मानी और फिर एक नया यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह कई स्टार्स की मिमिक्री करते थे और इसका नाम ‘सनी देओल’ रखा और बाद में बदलकर ‘कैरी देओल’ कर दिया। वह चर्चा में तब आए जब उन्होंने जानेमाने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया। इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े। फिलहाल वह भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में एक हैं। यहां तक कि साल 2019 में नामी मैगजीन टाइम्स ने उन्हें अपनी ‘नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019’ की लिस्ट में जगह दी थी। उनका एक और चैनल है जिस पर वह रोज लाइव आकर गेम खेलते और चिटचैट करते हैं।   अब कैरी और उनका वीडियो फिर से ट्रेंडिंग है। इस बार वजह वीडियो का हटाए जाना है। दरअसल यूट्यूब ने कैरी मिनाती के ‘यूट्यूब vs टिकटॉक’ वीडियो को गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया है। अब कैरी के वीडियो लिंक पर क्लिक करने पर मेसेज लिखा आता है। यानी कि ‘इस वीडियो को यूट्यूब की हैरेसमेंट और बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ पाए जाने के कारण हटा दिया गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

रश्मिका मंदाना ने घर पहुंचे फैन को दी चेतावनी

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 11: 03  PM ...