Visit : www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 21 Apr 2020.
Tue 4:00 AM (IST) Pawan Vikas Sharma
जम्मू: उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने दावा किया है कि जम्मू समेत पूरे केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। फिलहाल 200 वेंटिलेटर है और 400 की खरीद की जा रही है। बाहर की यात्रा करने वालों के इलाके में समस्या ज्यादा है। ऐसे ज्यादातर लोग चिह्नित कर क्वारंटीन कर लिए गए हैं। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप तथा बूथवार सर्वे का सहारा लिया जा रहा है। बुजुर्गों तथा रेड जोन में बीमार लोगों की टेस्टिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। कहा कि लॉकडाउन के कारण 350 छात्र तथा 40 हजार मजदूर देश के अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। लौटने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग करने के साथ ही उन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा। स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग इस वजह से जरूरी है कि यदि उनका वहां स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग नहीं हुई होगी तो वे यहां आने के बाद परिवार के सदस्यों तथा आस-पास के लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। इस वजह से टेस्टिंग जरूरी है। बांग्लादेश, ईरान तथा अन्य देशों में फंसे लोगों को लाने के लिए विदेश मंत्रालय से आग्रह किया गया था। ज्यादातर लोग वापस आ गए हैं। काफी संख्या में छात्र दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। वे मुंबई, जैसलमेर में क्वारंटीन हैं। बंगलूरू, चेन्नई, नोएडा व आगरा में भी छात्र फंसे हैं। फंसे छात्रों को आश्वस्त किया गया है कि लॉकडाउन समाप्त होते ही उन्हें वापस लाया जाएगा।