www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12 May 2020.
Tue, 01:05 PM (IST) : Team Work: Kapish & Siddharth
जम्मू : मंगलवार को डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन जम्मू अनुराधा गुप्ता ने कहा कि आॅनलाइन Admission प्रक्रिया संबंधी स्कूलों ने अपने-अपने स्तर पर शुरु कर दी है। इससे दाखिला प्रक्रिया में देरी नहीं होगी। नौवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए दाखिले किए जा रहे है। जैसे-जैसे यह प्रक्रिया आगे बढ़ती है, आॅनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। विभाग जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा जिसमें सभी कक्षाओं की दाखिला प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू संभाग के हायर सेकेंडरी स्कूलों में आॅनलाइन दाखिले शुरू कर दिए गए है। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह पहला मौका है जब सरकारी स्कूल एस.एम.एस, व्हाट्सएप के जरिए विद्यार्थियों के दाखिले करेंगे। हालांकि डिग्री कालेजों या विश्वविद्यालयों में तो आॅनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया पहले भी चलती है। सरकारी स्कूलों में सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया पहली बार होने जा रही है। हायर सेकेंडरी स्कूलों में नौवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है। जम्मू शहर में लड़कियों और लड़कों के मिलाकर तीस से अधिक हायर सेकेंडरी स्कूल है। इनमें से प्रमुख रूप से रणबीर हायर सेकेंडरी स्कूल, लड़कियों का हायर सेकेंडरी स्कूल मुबारक मंडी, शास्त्री नगर, लड़कों का हायर सेकेंडरी स्कूल गांधी नगर, बख्शी नगर, छन्नी समेत अन्य काफी स्कूल है। इसका मकसद यह है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो और अकादमिक सत्र को समय पर शुरू करने में मदद मिल सके। जम्मू शहर के हायर सेकेंडरी स्कूलों ने दाखिला अधिसूचना जारी की है। इसे स्कूलों के बाहर भी लगा दिया गया है। नौवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए अलग अलग अध्यापकों, अधिकारियों के नाम लिखें है। मोबाइल नम्बर भी दिए गए हैं। दाखिलों के लिए उक्त अधिकारियों को एस.एम.एस या व्हाट्सएप करना है। इसमें विद्यार्थियों को अपना नाम, दाखिला हासिल करने वाली कक्षा का नाम, आधार नम्बर, पिछले वर्ष का रोल नम्बर, विषय, विषय स्ट्रीम, कांटेक्ट नम्बर बैंक खाता नम्बर, शाखा और संबंधित बैंक की शाखा का आई.एफ.एस.सी कोड नम्बर की जानकारी भेजनी है।