जम्मू, 21 जनवरी, Kunwar,(Young Organiser Jammu) 9:55PM updated ,
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी वर्षा और बर्फबारी से फिर पांच स्थानों पर भूस्खलन होने के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन बंद रहा। राजमार्ग पर रामबन, उधमपुर और जम्मू जिलों में अलग अलग स्थानों पर 600 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग खूनी नाले, पंथियाल, डिगडोले, बैटरी चेश्मा और मारूग में फिर भूस्खलन हुआ जिससे यह सड़क अवरूद्ध हो गयी। यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से सभी मौसमों में जोड़ने वाली सड़क है। अधिकारियों के मुताबिक जवाहर सुरंग इलाके में बर्फबारी भी हुई। तत्काल मलबे और बर्फ हटाने का काम शुरु किया गया । वर्षा की वजह से इस काम में बाधा आ रही है। अधिकारियों के अनुसार राजमार्ग बंद रहने के मद्देनजर जम्मू के नागरोटा क्षेत्र से वाहनों को कश्मीर घाटी नहीं जाने दिया गया। और भूस्खलन की आशंका से इन दिनों इस राजमार्ग पर सफर करने वालों के मन में डर पैदा हो गया है। रात में बनिहाल में भी हल्की बर्फबारी हुई है। राजमार्ग के अन्य हिस्सों में भारी वर्षा हुई।