www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th May. 2021, Fri. 01: 22 AM (IST) : टीम डिजिटल: Taru. R.Wangyal जम्मू : शहर के साथ लगते बिरमा इलाके में स्थापित स्लाटर हाउस दो साल से बंद है। मगर जब यह चालू था तो इससे निकलने वाली गंदगी बिरमा नाले में जाती थी। जब सरकार को इसका पता चला तो इसको बंद करवा दिया। नगर परिषद ने शहर के साथ लगते विशाल इलाके में मार्डन स्लाटर हाउस सहित मीट मार्केट को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए स्थान का चयन कर लिया है। कोरोना संकट से राहत मिलने के बाद नगर परिषद इस पर काम शुरू करेगा। स्थानीय निकाय निदेशक जल्द काम शुरू करवा सकते हैं। इसके बाद नए स्लाटर हाउस के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया था। स्लाटर हाउस की सुविधा नहीं होने के मीट व्यापारी अपने स्तर पर ही स्लाटरिंग का काम कर रहे हैं। कोई दुकान के अंदर ही स्लाटरिंग कर रहा है तो कोई घर में स्लाटरिंग का काम कर रहा है। लगातार लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नियम अनुसार स्लाटरिंग करने के पहले डाक्टर जांच करता है और उसके बाद ही स्लाटरिंग की जा सकती है। लेकिन दो वर्ष से बिना जांच के ही स्लाटरिंग चल रही है। लेकिन अब नगर परिषद ने इसके लिए प्रयास तेज कर दिए है। इसके लिए इसके लिए रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर विशाल इलाके में 4.11 कनाल जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसका नक्शा डायरेक्टर लोकल बाडी को भेज दिया गया है। आगे का काम डायरेक्टर लोकल बाडी की तरफ से करना है। मार्डन स्लाटर हाउस में गंदगी के निस्तारण की होगी पूरी व्यवस्था : मार्डन स्लाटर हाउस कई तरह की आधुनिक सुविधाएं होगी। स्लाटरिंग के दौरान निकलने वाली गंदगी का आधुनिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। इससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। इसके साथ स्लाटरिंग के दौरान डाक्टर की टीम मौके पर ही मौजूद रहेगी और जांच के बाद ही स्लाटरिंग होगी। नगर परिषद पुराने स्टालर हाउस के स्थान पर मीट मार्केट बनाने की योजना तैयार कर रहा है। बिरमा इलाके में नगर परिषद के पास पर्याप्त जमीन मौजूद है। वहां पर पुराने स्लाटर हाउस की इमारत भी मौजूद है। मौजूदा समय में मीट मार्केट शहर के बीच गोल मार्केट के नजदीक चल रही है, जिसके कारण शहरवासियों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है। इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। विशाल इलाके में मार्डन स्लाटर हाउस बनने के बाद व्यापारियों की परेशानी भी दूर हो जाएगी। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। डॉ. जोगेश्वर गुप्ता, चेयरमैन, नगर परिषद
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।