www.youngorganiser.com …सुषमा चौहान ने बताया कि शनिवार को जम्मू जिले में विभिन्न हाई रिस्क जाेन में तैनात सुरक्षाबलों को करीब 100 लोगों के सैंपल लेकर भी जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट भी जल्द ही आ जाएगी… व बख्शी नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 09 May 2020. Sat, 010:44 PM (IST) : Team Work: Pawan Vikas Sharma & Imtiaz Chowdhury
जम्मू : डिप्टी कमिश्नर जम्मू सुषमा चौहान ने शनिवार को बताया कि जम्मू जिले में सभी 14.4 लाख लोगों का हेल्थ आॅडिट पूरा हो गया है। इस ऑडिट में कुल 600 लोग संदिग्ध नजर आए और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से चार पॉजिटिव आए। चार में से तीन जम्मू के गुड़ा बख्शी नगर के रहने वाले हैं। बख्शी नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और यहां पर सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। एक दिन पहले ही ऑयल टैंकर चलाने वाले करीब 100 ड्राइवरों के सैंपल लिए गए ये सभी नेगेटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जम्मू जिले में विभिन्न हाई रिस्क जाेन में तैनात सुरक्षाबलों को करीब 100 लोगों के सैंपल लेकर भी जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट भी जल्द ही आ जाएगी। गौरतलब है कि जम्मू में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू जिले सहित करीब 14 जिलों में हेल्थ ऑडिट करवाने का फैसला किया था। जम्मू जिले में हेल्थ ऑडिट करवाने के लिए प्रशासन ने 1400 टीमों का गठन किया। इन टीमों को सात दिन के भीतर घर-घर जाकर लोगों की विस्तारपूर्वक जानकारी लेने के अलावा उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानना था। टीमों द्वारा हर दिन लगातार जानकारी देने के बाद संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे थे और उनके टेस्ट जांच के लिए भेजे जा रहे थे।जम्मू संभाग के डोडा जिले में प्रशासनिक क्वारंटाइन सुविधा में रह रहे 709 लोगों को शनिवार को छुट्टी कर दी गई। यह सभी लोग पिछले कुछ दिनों से क्वारंटाइन में रह रहे थे। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इसके बाद प्रशासन ने सभी को घरों में भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए और उन्हें क्वारंटाइन केंद्रों से घरों काे भेज दिया। ये वे लोग थे, जो पिछले कुछ दिनों से बाहरी प्रदेशों से वापस अपने घरों को लौटे थे।