www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 11: 58 AM (IST) : टीम डिजिटल: Pawan Vikas जम्म : एयरफोर्स स्टेशन जम्मू पर ड्रोन हमले के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। हवाई अड्डे के आपास पास रहने वालों की जानकारी जुटाने के बाद अब जम्मू में ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले फोटोग्रॉफर्स का ब्योरा एकत्रित करना शुरू कर दिया है। ड्रोन का इस्तेमाल फोटोग्रॉफर शादियों व प्री-वेडिंग शूट में करते हैं। वहीं 39 फोटोग्रॉफर की सूची पुलिस के पास पहुंच गई है। पुलिस ने जम्मू प्रॉविंस फोटोग्रॉफर्स एसोसिएशन से ड्रोन रखने वाले फोटोग्रॉफर्स की जानकारी मांगी थी जिसके बाद एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से संपर्क कर जानकारी जुटाई। एसोसिएशन के प्रधान कपिल कपूर ने बताया कि जम्मू में 39 फोटोग्रॉफर ऐसे हैं, जिनके पास ड्रोन हैं और वे इसका इस्तेमाल विवाह समारोहों में फोटोग्रॉफी के लिए करते हैं। सभी फोटोग्रॉफर्स उनकी यूनियन के सदस्य हैं। एसोसिएशन की ओर से उन फोटोग्रॉफर्स की सूची पुलिस व प्रशासन को सौंप दी है। एसोसिएशन ने पुलिस व प्रशासन को सहयोग का आश्वासन भी दिया है। कपिल कपूर का कहना है कि फोटोग्रॉफर्स के पास ड्रोन शादी-विवाह में फोटोग्रॉफी के लिए किया जाता है। उनका इस्तेमाल किसी अन्य काम के लिए नहीं किया जाता है। जम्मू शहर में पिछले दो वर्षोंं में ड्रोन की संख्या बढ़ी हैं और इसके पीछे का कारण प्री-वेडिंग शूट का चलन माना जा रहा है। फोटोग्रॉफी के व्यवसाय से जुड़े करनाल सैनी का कहना है कि प्री-वेडिंग शूट के दौरान वीडियो व फोटोग्रॉफी में ड्रोन का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा था जिस कारण कई फोटोग्रॉफर्स ने ड्रोन मंगवाने शुरू कर दिए। इसके अलावा अब शादियों में भी लोग ड्रोन की डिमांड करने लगे हैं। शादियों व प्री-वेडिंग शूट के लोग उन फोटोग्रॉफर्स को ज्यादा बुक किया जाता है जिनके पास ड्रोन होते हैं। ऐसे में अब ड्रोन रखना फोटोग्रॉफर्स की मजबूरी हो चुकी है। उन्होंने भी दावा किया कि फोटोग्रॉफर्स के पास ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ उनके व्यवसाय के आधार पर ही हो रहा है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।