जिला प्रशासन ने बेकरी व स्टेशनरी को सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति दी
www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 7th Jun. 2021, Mon. 09: 16 AM (IST) : टीम डिजिटल: P.V.Sharma & Imtiaz Chowdhury जम्मू : जम्मू जिले में रोटेशन के आधार पर बाजार एक बार फिर खुले और लोग अपनी जरूरत की खरीदारी में बाजारों में नजर आने लगे। सोमवार सुबह सात बजे वीकेंड लॉकडाउन के समाप्त होते ही जम्मू शहर एक बार फिर पटरी पर लौट आया। शहर में यातायात सेवाएं एक बार फिर शुरू हो गई और यात्री वाहनों के चलते ही लोग एक बार फिर घरों से कामों पर निकल पड़े। इस सप्ताह जिला प्रशासन ने बेकरी व स्टेशनरी को सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति दी है, पहले ये दुकानें सिर्फ तीन दिन खुल रही थी। स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने से शहर के पक्का डंगा बाजार में सुबह से ही रौनक नजर आ रही है। वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार को शहर की थोक अनाज मंडी वेयर हाउस-नेहरू मार्केट, कनक मंडी व नरवाल स्थित थोक सब्जी व फल मंडी भी खुली। फल व सब्जी मंडी को हालांकि लॉकडाउन में छूट थी लेकिन मंडी ने अपने स्तर पर वीकेंड लॉकडाउन लगाया था जिसके चलते शनिवार व रविवार को न्यू सब्जी मंडी नरवाल पूरी तरह से बंद रही। सोमवार को शहर में शराब की दुकानें भी दोबारा खुली लेकिन आज यहां पिछले सप्ताह के मुकाबले इतनी भीड़ नहीं देखी गई।
सप्ताह भर खुली रहेंगी ये दुकानें :
- दवाई की दुकानें, टेस्टिंग लेबोरेटरी, क्लीनिक व चश्में की दुकानें
- पेट्रोल व एलपीजी एजेंसियां
- कृषि गतिविधियां व कृषि उपकरणों व खाद आदि बेचने वाली दुकानें
- पशु चारा बेचने वाली दुकानें
- बैंक व एटीएम
- प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया
- ई-कामर्स व आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी
- होटलों के भीतर रेस्तरां
- सभी औद्योगिक गतिविधियां
- सभी विकास कार्य व खनन
- कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर
- जम्मू नगरनिगम के क्षेत्र से बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी ढाबें
- अंतर-राज्यीय व अंतर-जिला आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई
- बेकरी व स्टेशनरी
- सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुली रहेंगी ये दुकानें(थोेक व खुदरा)
- किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर, कनफेक्शनरी की दुकानें
- इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक दुकानें, आइटी व कंप्यूटर दुकानें
- ऑटोमोबाइल शोरूम व वर्कशॉप, सर्विस स्टेशन, साइकिल दुकानें
- स्पेयर पार्ट व खिलौनों की दुकानें
- नाई की दुकानें, सैलून, पार्लर
- शराब की दुकानें
- हार्डवेयर, सीमेंट, बिल्डिंग मैटेरियल, सैनिटरी व ग्लास हाउस
- मंगलवार व वीरवार को खुली रहेंगी ये दुकानें(थोेक व खुदरा)
- कपड़ों व रेडीमेड, जूतों-चप्पलों की दुकानें व घर के सजावट सामान की दुकानें
- कास्मेटिक, दर्जी की दुकानें व बूटीक
- ज्वैलरी शॉप व शोरूम, फर्नीचर शोरूम व स्टोर
- गिफ्ट शॉप, पूजा सामग्री वाली दुकानें, बर्तन व क्राकरी की दुकाने
- Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।