Breaking News

जम्मू के लोगों की मदद के लिए आगे आईं ऐक्ट्रेस अनारा

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 19 Apr 2020.

 Sun 04:00 PM (IST) Arun Gavaskar & Pawan Vikas Sharma

जम्मू/मुंबई : अनारा गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि इस घड़ी में अगर कोई भूखा रहे तो हम सभी के लिए शर्म की बात है। मिस जम्मू रह चुकीं अभिनेत्री अनारा गुप्ता इन दिनों अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने में लगी हुई हैं। अनारा भले ही अभी खुद मुंबई में हैं, लेकिन उनकी संस्था एजी फाउंडेशन जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है और लोगों की सेवा में जुटा है। उनकी संस्था जरूरतमंदों को खाना, राशन और मास्क व सैनिटाइजर जैसे जरूरी सामान उपलबद्ध करा रही है। एजी फाउंडेशन की चेयरपर्सन अनारा का कहना है कि फाउंडेशन गरीबों और जरूरतमंदों को खाना और राशन दे रहा है और इस मुसीबत की घड़ी में उनकी मदद में जुटा है। अनारा का कहना है कि उनके भाई इस काम को देख रहे हैं। उन्होंने कहा मैं तो मुंबई में फंसी हूं, लेकिन फाउंडेशन जम्मू के लोगों की मदद कर रहा है। आज के दौर में कोरोना की जंग में सबको मिलकर काम करना होगा तभी जंग जीता जा सकता है। अनारा ने दावा करते हुए कहा कि इस घड़ी में अगर कोई भूखा रहे तो हम सभी के लिए शर्म की बात है। वह कहती हैं कि उन्होंने मुंबई में रहने वाले कई सफाईकर्मियों और वॉचमैन को भी राशन और जरूरी सामान उपलब्ध कराए हैं। अनारा ने बताया कि उनकी संस्था भारत सरकार और राज्य सरकार के आदेशानुसार मुफ्त में सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध करा रही है। अनारा ने लोगों से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा कि ‘घर में रहिए, सुरक्षित रहिए।’ अभिनेत्री ने कहा, ‘एजी फाउंडेशन के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद हमेशा की जाती रही है, हम समानता में विश्वास रखते हैं, हम जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा खड़े होते हैं। यह महामारी का दौर है जिसमें हमारी जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

उपराज्यपाल ने डोडा जिले में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

श्रीनगर 16 जुलाई 2024-उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा जिले में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी ...