www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th June 2020. Inf Deptt.
Fri, 12:55 PM (IST) : Team Work: Imtiaz Choudhary 7 Pawan Vikas Sharma
जम्मू – सलाहकार फारूक खान से भेंट करने वालों में यूनियन के पूर्व प्रधान एंचल सिंह, रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन के उप प्रधान राजविन्द्र सिंह, एयरपोर्ट टैक्सी आपरेटर एसोसिएशन के प्रधान स गुरदीप सिंह, टी.आर.सी स्पेशल टैक्सी आपरेटर एसाेसिएशन के वाइस चेयरमैन रंजीत सिंह, उप प्रधान इंद्रजीत सिंह आदि शामिल थे। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में पर्यटक न होने से एक ओर टैक्सी चालकों की कमाई बंद हो गई तो दूसरी ओर जम्मू के टूरिस्ट टैक्सी आपरेटरों को खाने के लाले पड़ गए हैं। पर्यटक न होने से गाड़ियां रूक गई हैं। हर माह उनपर जम्मू रेलवे स्टेशन व जम्मू एयरपोर्ट की पार्किंग के लिए करीब ग्यारह लाख का किराए का उधार चढ़ता जा रहा है। खाली जम्मू शहर में ही यूनियन से जुड़े पंद्रह सौ के करीब टैक्सी चालक हैं।ऐसे हालात में जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से कोई पैकेज दिए जाने की उम्मीद लेकर शुक्रवार को टूरिस्ट टैक्सी आपरेटर यूनियन के एक प्रतिनिधमंडल ने उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान से भेंट की। यूनियन ने उनके पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज के साथ जम्मू शहर में पार्किंग का किराया एक साल के लिए माफ करने का मुद्दा भी उठाया। यूनियन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चेयरमैन इंद्रजीत शर्मा ने किया। टूरिस्ट टैक्सी यूनियन ने जम्मू में ओला, उूबर चलाने के फैसले को भी विरोध किया।श्री माता वैष्णो देवी यात्रा बंद होने का हवाला देते हुए यूनियन ने फारूक खान को बताया कि टूरिस्ट सीजन में टैक्सी आपरेटर घर चलाने लायक कमाई करने के साथ गाड़ियों की बैंक की किश्तें व पार्किंग का किराया निकाल लेते थे। अब कमाई बंद होने से टैक्सी आपरेटर तनाव में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सलाहकार, रेलवे स्टेशन की पार्किंग के साढ़े छह लाख रूपये व जम्मू एयरपोर्ट पार्किंग के किराए के साढ़े पांच लाख रूपये का किराया एक साल के लिए माफ करवाने की व्यवस्था करेंगे।सलाहकार खान को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंप कर यूनियन ने जम्मू कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री के पैकेज के उनके लिए कुछ न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने जोर दिया कि सलाहकार केंद्र सरकार से उनका मुद्दा उठाएं। टैक्सी चालकों को पेश आ रही परेशानियों का हवाला देते हुए चालकों ने तनाव के कारण यूनियन के एक सदस्य स रणधीर सिंह की हृदयघात से मौत होने का मामला भी उठाया। क्वालिस गाड़ी चलाने वाले रणधीर सिंह शहर के नानक नगर इलाके के निवासी थे।