www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 30, Apr. 2020.
Thu, 6:07 PM (IST) Siddharth, Kapish, Sampada Kerni & Kunwar
शिकारावालों और पिट्ठुओं को 3 महीने तक मिलेंगे 1 हजार
Deptt.Inf. Jammu ( J&K) : जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने गुरुवार को बताया कि जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित आठ वर्ग के लोगों के लिए 350 करोड़ के राहत पैकेज को मंजूरी दी है। साथ ही निर्माण से जुड़े 1.8 लाख मजदूरों को एक हजार रुपये तीन महीने तक दिए जाएंगे। इसमें पहले महीने की किश्त मजदूरों को राहत के रूप में दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और विभिन्न पर्यटन विकास प्राधिकरणों में काम करने वाले पर्यटन विभाग, पोनी वाला, पिट्ठूवाला के साथ पंजीकृत हाउसबोट श्रमिकों, शिकारावालों को भी तीन महीने के लिए प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे।