Breaking News

जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक भूकंप के झटके

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14th June 2020.

 Sun, 08:55 PM (IST) :  Team Work:  Taru. R.Wangyal  & Pawan Vikas Sharma

जम्मू // गुजरात : दिल्ली-एन.सी.आर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल (3.5 तीव्रता) से हुई। तब से अबतक अलग-अलग दिन 14 बार झटके लग चुके हैं। एक्‍सपर्ट्स कहते हैं कि इन्‍हें हल्‍के में नहीं लिया जाना चाहिए। ये किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं। को प्रकृति भी रह-रहकर झटके दे रही है। निसर्ग, अम्फान जैसे चक्रवात और दिल्ली-एन.सी.आर में भूकंप के झटकों के बाद गुजरात और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुजरात के राजकोट से 122 किमी उत्तर, उत्तर-पश्चिम में जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुजरात में भूकंप का यह झटका रविवार रात करीब 8:13 पर आया है। इसके अलावा रात 8:35 पर जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में भी कम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3 थी। गुजरात में भूकंप से दहले लोग, घरों से बाहर निकले गुजरात में आया भूकंप का झटका राज्य के भुज, राजकोट, कच्छ, पाटण, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी महसूस किया गया। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी दोनों ही जगह से किसी नुकसान की खबर नहीं है। गुजरात में आए भूकंप का एपिसेंटर राजकोट और भुज जिले के बीच में है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर जाना हालभूकंप की तीव्रता राजकोट, कच्छ और पाटण जिले में सबसे ज्यादा महसूस की गई। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इन जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट, कच्छ और पाटण के जिलाधिकारियों से टेलिफोन के जरिए बात की है और उनसे वहां के हालात की जानकारी ली है।’दिल्ली-एनसीआर में दो महीने में दो दर्जन हल्के भूकंपइससे पहले दो महीने लंबे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-एनसीआर में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्‍ली पिछले दो महीने से लगातार हल्‍के झटकों का शिकार हो रही है। इससे लोगों में पैनिक फैल रहा है। इसी हफ्ते सोमवार दोपहर 2.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम में बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सिंथान रोड और मुगल रोड  5 जुलाई से खुलेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 16  AM ...