www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th June 2020.
Mon, 03:47 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रभार 1993 बैच के आई.पी.एस अधिकारी दीपक कुमार को दिया है। वह जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे के तौर पर काम कर रहे हैं। रश्मि रंजन स्वैन को सी.आई.डी का नया प्रमुख बनाया गया है। उन्होंने बी. श्रीनिवास की जगह ली है। अधिकारियों ने बताया कि स्वैन 1991 बैच के आई.पी.एस अधिकारी हैं। वह साल 2005 तक जम्मू कश्मीर में रहे तथा बाद में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में चले गए थे। श्रीनिवास 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें 2018 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लाया गया था ताकि खुफिया तंत्र को बहाल करने में राज्य पुलिस की मदद कर सकें। उन्हें होमगार्ड एवं आपदा बल के कमांडेंट जनरल के तौर पर पदस्थापित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वह अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के भी प्रमुख होंगे। सी.आई.डी के अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान राज्य में खुफिया आधारित कई अभियानों को अंजाम दिया गया जिसमें पूर्ववर्ती राज्य और वर्तमान में केंद्रशासित प्रदेश में कई आतंकवादी मारे गए। श्रीनिवास शुरुआत में 2010 में सी.आई.डी विभाग में आए थे, तब पथराव चरम पर था। बहरहाल, मुफ्ती मोहम्मद सईद के 2015 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें हटा दिया गया। वह एस.एस.बी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। इसके बाद जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से तब उनकी सेवा की मांग की गई, जब वहां कानून व्यवस्था का तंत्र पूरी तरह चरमरा रहा था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक उनके पदभार ग्रहण करने के बाद सितम्बर 2018 के बाद 85 स्थानीय आतंकवादी और 28 विदेशी आतंकवादी मार गिराए गए। साल 2019 में 123 स्थानीय और 31 विदेशी आतंकवादी मारे गए। साल 2020 में अभी तक 81 स्थानीय आतंकवादी और चार विदेशी आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सी.आई.डी के अतिरिक्त महानिदेशक रहते हुए उन्होंने स्थानीय लड़कों को आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं होने का सफलतापूर्वक अभियान चलाया। जम्मू-कश्मीर सी.आई.डी ने ही सबसे पहले केंद्र को निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मुख्यालय में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की सूचना दी थी, जिसके बाद कार्रवाई हुई थी।