Breaking News

जम्मू-कश्मीर में 84,000 लोगों को रोजगार देने वाली 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 8: 16  AM (IST) : टीम डिजिटल: ( Article )  Kapish   नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की उच्चस्तरीय भूमि आवंटन समिति ने  जम्मू संभाग में 1,548 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन और 5,000 लोगों के लिए रोजगार की संभावना को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में 84,000 लोगों को रोजगार देने वाली 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। जम्मू-कश्मीर औद्योगिक भूमि आवंटन नीति के प्रावधानों के तहत प्रस्तावित निवेश 50 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं की स्थापना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी देने के लिए समिति की पहली बैठक गुरुवार को श्रीनगर में प्रमुख सचिव, उद्योग और वाणिज्य रंजन पी. ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। ठाकुर ने इसे जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास में एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाया गया है। आवेदन सिंगल विंडो पोर्टल पर चौबीसों घंटे प्राप्त होते हैं, जिससे यह एक सतत प्रक्रिया बन जाती है। निदेशक, उद्योग और वाणिज्य, जम्मू और समिति के सदस्य सचिव अनु मल्होत्रा ने समिति के समक्ष मामले प्रस्तुत किए और आशा व्यक्त की कि बैठक में निर्णय उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के अलावा जम्मू-कश्मीर में विकास, औद्योगीकरण और रोजगार सृजन के नए युग की शुरुआत करते हैं। समिति ने 2,447 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ जम्मू संभाग के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटन के 23 मामलों को लिया। मामलों के आधार पर विचार-विमर्श के बाद, समिति ने 1,548 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश और 5,000 की रोजगार क्षमता वाले भूमि आवंटन के 15 मामलों को मंजूरी दी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...