Breaking News

जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की गई:- रोहित कंसल

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 5th, Feb. 2021.Fri, 7:50 PM (IST) : ( Article ) Sampada Kerni ,Siddharth & Kapish Sharma, जम्‍मू :- देर आए दुरुस्‍त आए प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए करीब डेढ़ साल बाद पूरे राज्‍य में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है। प्रमुख सचिव (बिजली और सूचना) रोहित कंसल ने शुक्रवार शाम यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद 5 Aug, 2019 से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। हालांकि पिछले साल 25 जनवरी को 2जी सेवा बहाल कर दी गई थी। सामान्‍य जनजीवन को पूरी तरह से पटरी पर लाने के लिए अब 4जी इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी पीएम मोदी से जम्मू कश्मीर में 4जी सेवा शुरू करने की अपील की थी। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल जम्‍मू कश्‍मीर के कम संवेदनशील इलाकों में ट्रायल बेसिस पर 4जी सेवा बहाल की गई थी। इसके बाद अब पूरे राज्‍य में यह सेवा बहाल हो गई है। बता दें कि 6 मई, 2020 को पुलवामा एनकाउंटर में हिजबुल के कमांडर रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद 2जी इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी। करीब हफ्ते भर बाद पुलवामा में इंटरनेट चालू हुआ था जम्‍मू कश्‍मीर में 4जी सेवा चालू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में बनी स्‍पेशल कमिटी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में खतरा अभी भी चरम पर है। इंटरनेट को लेकर जो पाबंदियां है उससे कोविड और शिक्षा के मामले में कोई व्यवधान नहीं हो रहा है। अभी जो स्थिति है उसमें हाई स्पीड इंटरनेट सेवा बहाल करना संभव नहीं है। स बीच, पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट के जरिये 4जी सेवा बहाल होने पर खुशी जताई है। अब्‍दुल्‍ला ने अपने अकांउट पर लिखा है- ‘4जी मुबारक। अगस्‍त 2019 के बाद पहली बार पूरे जम्‍मू कश्‍मीर में 4जी मोबाइल डेटा सर्विस बहाल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...