www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th May. 2021, Fri. 01: 14 AM (IST) : टीम डिजिटल: Imtiaz Chowdhury जम्मू : कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ अब धीरे-धीरे नीचे की ओर आने लगा है। वीरवार को जम्मू-कश्मीर में 37 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले 4 मई को 37 मरीजों की मौत हुई थी। अब 23 दिन बाद फिर पहले जैसी स्थिति आई है। वहीं संक्रमितों की संख्या भी अब कम हो रही है। वीरवार को 2769 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर अब तक 2,81,628 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों से अब लगातार अधिक है। पिछले 24 घंटों में 4352 मरीज स्वस्थ होने के साथ ही अब तक 2,35,617 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार वीरवार को कुल 37 मरीजों की मौत हुई। इनमें नौ मरीजों की मौत राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में हुई। वहीं एक की मौत जीएमसी कठुआ, एक की एस्काम, पांच की जीएमसी राजौरी, एक की जीएच राजौरी, तीन की नारायणा कटड़ा, एक की आइवी अस्पताल अमृतसर, एक की कैपिटल अस्पताल जालंधर और एक की मौत फोर्टिज अमृतसर में हुई ,वहीं तीन को घरों से मृत लाया घोषित किया गया। कश्मीर में एक की एसएमएचएस श्रीनगर, एक की स्किम्स बेमिना, उक की जिला अस्पतसल बांडीपोरा, एक की जीएमसी अनंतनाग, एक की जीएमसी बारामुला, एक की जेएलएनएम अस्पताल, दो की सीडी अस्पताल श्रीनगर, दो की जिला अस्पताल कुलगाम और एक की बिजबेहाडा मे मौत हुई। जम्मू-कश्मीर में अभी तक 3739 मरीजों की मौत हो चुकी है। वीरवार को हुई मौतों में 24 जम्मू संभाग और 13 कश्मीर संभाग में शामिल हैं। जम्मू संभाग में दस जम्मू जिले, छह राजौरी, चार कठुआ, दो सांबा, एक पुंछ, एक राजौरी में हुई। कश्मीर संभाग में चार श्रीनगर, एक बारामुला, दो बडगाम, एक अनतंनाग, एक बांडीपोरा, चार कुलगाम का रहने वाला था। जम्मू जिले में सबसे अधिक 1013 मरीजों की मौत हुई है जबकि श्रीनगर जिले में 755 मरीजों की मौत हुई।वहीं वीरवार को हुए 2769 संक्रमितों में से 964 जम्मू संभाग और 1805 कश्मीर संभाग के हैं। जममू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 384 मरीज आए जबकि ऊधमपुर में 63, राजौरी में 95, डोडा में 88, कठुआ में 50, सांबा में 35 और रियासी जिले में 102 मरीज आए। वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में 377, बारामुला में 260, बडगाम में 195 और अनतंनाग में 295 मरीज आए। अच्छी बात यह है कि अब अधिकांश जिलों में मामले कम हो रहे हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भी 42,272 रह गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।