दूसरे राज्यों के नागरिकों को भी मिल पाएगा सरकारी राशन
www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 24th June 2020.
Wed, 05:20 AM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma
जम्मू-कश्मीर : मंगलवार को उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने भगवती नगर में इस योजना का शुभारंभ करते हुए मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के श्रमिकों में सरकारी राशन वितरित किया। इस दौरान उपभोक्ता मामलों एवं जन-वितरण विभाग के सचिव सिमरनदीप सिंह व निदेशक जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। फारूक खान ने योजना को शुरू करते हुए कहा कि अब देश के किसी भी हिस्से का नागरिक नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सरकारी राशन हासिल कर सकता है। देश के किसी भी हिस्से का नागरिक अब जम्मू-कश्मीर में सरकारी राशन हासिल कर पाएगा। मंगलवार को आत्म निर्भर भारत के तहत शुरू की गई वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना को जम्मू-कश्मीर में लांच कर दिया गया। शुरुआती दौर में इसे सिर्फ दो सरकारी राशन डिपुओं पर शुरू किया गया है। सरकार ने अगस्त 2020 के अंत तक इस योजना को राज्य भर में लागू करने का लक्ष्य रखा है।