www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th June 2020.
Thu, 07:27 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal, Pawan Vikas Sharma & kunwar
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार संक्रमितों की कुल आंकड़ा 3 000 से पार चला गया अभी तक कोविड 19 से 35 मौतें हुई हैं। जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 285 नये मामले सामने आये । यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 285 नये मामले सामने आये।’’ उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में एक सामने आने वाले मामलों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इन मामलों में से 63 मामले जम्मू से और 222 मामले कश्मीर में सामने आये। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कुल मामले बढ़कर 3142 हो गए हैं। जिनमें से 2407 कश्मीर घाटी के जबकि 735 मामले जम्मू के हैं। उन्होंने कहा इनमें से 2185 कश्मीर में और 672 जम्मू क्षेत्र में हैं। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में ऐसे मरीजों की संख्या 2,059 जिनका अभी उपचार चल रहा है। इनमें से 1488 कश्मीर में और 571 जम्मू में हैं। कुल 1048 मरीज ठीक हुए हैं।