Breaking News
वीरवार को बडगाम की 70 साल की महिला की भी कोराेना से मौत:1.jpg May 21, 2020 : File Photo , Young ORganiser

जम्मू-कश्मीर में कोरोना 59 नए मामले, कुल संख्या 1449 हुई

www.youngorganiser.com …वीरवार को बडगाम की 70 साल की महिला की भी कोराेना से मौत…

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 21 May 2020.

 Thu, 05:46 PM (IST) :Team Work:  kapish Sharma & Pawan Vikas

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए जिनमें से 21 पुलिसकर्मी हैं। केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,449 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि इन मामलों में कुलगाम के जिला पुलिस लाइन्स के 21 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा पड़ोसी जिले अनंतनाग में दो गर्भवती महिलाएं और एसएमएचएस अस्पताल का एक डॉक्टर भी संक्रमित मिला है। उन्होंनें बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या 1449 तक पहुंच गई है जिनमें से 1238 मामले कश्मीर और 211 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में 745 लोगों का उपचार चल रहा है। इनमें से 605 कश्मीर से हैं और 140 जम्मू से हैं। अब तक 684 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण की वजह से 20 लोगों की मौत हुई है। वीरवार को बडगाम की 70 साल की महिला की भी कोराेना से मौत हो गई। इस महिला में कुछ दिन पहले ही संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वीरवार को श्रीनगर के सीडी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसे पहले 15 मई को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन महिला में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे सीडी अस्पताल में भेज दिया गया। उसे निमाेनिया के अलावा फेफड़ों में संक्रमण की समस्या थी। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल बीस लोगाें की मौत हो चुकी है। इनमें श्रीनगर जिले में सबसे अधिक छह, बारामुला में चार, अनतंनाग में चार, बडगाम में दो तथा बांडीपोरा, कुलगाम, उधमपुर और जम्मू में एक-एक मौत हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन की दूर होती है कमी

मगर जरूर रखें ये ख्याल : इन परिस्थियों में पेट के बल सोने से बचें ...