www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 22th Jun. 2021, Tue.11: 55 PM (IST) : टीम डिजिटल: Imtiaz Chowdhury जम्मू : मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 428 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक 3,12,584 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 999 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,01,134 हो गया। हालांकि पिछले चौबीस घंटों में सात और मरीजों की मौत होने से अभी तक 4269 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को आए कुल 428 मामलों में से 148 जम्मू संभाग और 280 कश्मीर संभाग के हैं।जम्मू संभाग में जम्मू में 32, ऊधमपुर में चार, राजौरी में 29, डोडा 23, कठुआ में छह और रियासी में 13 मरीज शामिल हैं। वहीं कश्मीर में श्रीनगर में 104, बारामुला में 25, बडगाम में 25, पुलवामा में 28, कुपवाड़ा में 29 और अनंतनाग में 15 मामले शामिल हैं। एक दिन बाद श्रीनगर में फिर से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा सौ के पार हो गया। वहीं लगातार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब सिर्फ 7,188 मरीज ही सक्रिय रह गए है। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सात और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें एक की मौत जीएमसी जम्मू, एक की जीएमसी राजौरी में हुई जबकि एक मरीज घर से मृत लाया घोषित किया गया। वहीं दो की एसएमएचएस श्रीनगर, एक की जिला अस्पताल कुलगाम और एक की शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेस सौरा में मौत हुई। मंगलवार को मरने वालों में तीन जम्मू संभाग और चार कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। इनमें दो जम्मू जिले के रहने वाले थे जबकि एक राजौरी जिले, दो श्रीनगर, एक कुपवाड़ा, और एक कुलगाम का रहने वाला था। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1126 मरीजों की मौत हुई है जबकि श्रीनगर जिले में 822 मरीजों की मौत हुई है। वहीं मंगलवार को जम्मू में ब्लैक फंगस का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर में अभी तक 25 मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इस बीमारी से अभी तक जम्मू-कश्मीर में पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।