www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 24th June 2020.
Wed, 07:14 PM (IST) :Team Work: Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma
श्रीनगर : बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,422 हो गई । नये मरीजों में 10 पुलिसकर्मी और तीन सीआरपीएफ कर्मी हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 28 नए मामले जम्मू से और 158 कश्मीर से सामने आए हैं। जम्मू कश्मीर में फिलहाल 2516 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कुल 3,818 लोग ठीक हो चुके हैं। बुधवार को जो नये मरीज सामने आये उनमें 32 लोग ऐसे हैं जो हाल ही में केंद्रशासित प्रदेश में लौटे थे। नये मरीजों में जम्मू कश्मीर पुलिस के दस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सी.आर.पी.एफ के तीन कर्मी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में संक्रमण के कुल 4998 और जम्मू में 1424 मामले सामने आ चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब मृतकों की कुल संख्या 88 हो गई है।186 नये मरीजों के साथ जम्मू कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 6,422 हो गयी है।