Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory)
Updated, 9 Apr 2020 ( Thu, 5:05 PM (IST) Pawan Vikas Sharma & Kunwar)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोनावायरस के 24 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 184 हुई। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, “कश्मीर में 24 नए पॉजिटिव मामलों को मिलाकर कुल 184 लोग प्रभावित हैं, जिसमें जम्मू में 32, कश्मीर में 152 लोग हैं। गुरुवार को पॉजिटिव आए सभी 24 मामले कश्मीर डिवीजन के हैं। इसके साथ, संघ राज्य क्षेत्र में कोरोनावायरस रोगियों की कुल संख्या 184 हो गई है, जिनमें से 32 जम्मू संभाग से और 152 कश्मीर संभाग से हैं। इनमें से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि 10 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इस प्रकार जम्मू-कश्मीर में 169 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 31 जम्मू संभाग में हैं, और 138 कश्मीर संभाग में हैं।