Breaking News

जम्मू-कश्मीर पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने पेटीएम के साथ समझौता किया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 18th May. 2021, Tue. 2:04 PM (IST) : टीम डिजिटल: Imtiaz Chowdhury जम्मू   :  जम्मू-कश्मीर पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने पेटीएम  के साथ समझौता किया है जिसके तहत प्रदेश के उपभोक्ता अब पेटीएम से अपने बिजली बिल का सीधा भुगतान कर सकेंगे। यह व्यवस्था इसी महीने से लागू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल जमा कराने के लिए बैंकों में जाने या ऑनलाइन पेमेंट के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।  इससे पहले उपभोक्ताओं को या तो बैंक में बिल जमा करवाना पड़ता था या फिर विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन भुगतान करना पड़ता था। विभाग की वेबसाइट पर तकनीकी खामी आने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पिछले साल विभाग की वेबसाइट हैक होने के कारण इसे महीनों तक बंद रखा गया था। अब इस सभी मुश्किलों से छुटकारा मिलेगी और उपभोक्ता 24 घंटे, जब चाहे पेटीएम से अपने बिल का भुगतान कर पाएंगे। पेटीएम से बिल भुगतान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी नेे कैश-बैक का आफर भी दिया है। कंपनी पहली बार बिल का भुगतान करने वालों को 50 रुपये का गारंटी कैश-बैक दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने एक हजार रुपये तक के रिवार्ड भी घोषित किए है। पीडीडी के साथ हुए समझौते के तहत पेटीएम जम्मू-कश्मीर के सभी उपभोक्ताओं को एक आइडी भी जारी करेगा। बिजली बिल भुगतान की तारीख आने पर उपभोक्ता को एसएमएस अलर्ट भी आएगा और बिल भुगतान के बाद इलेक्ट्रानिक रसीद भी कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को मिलेगी। अप्रैल 2020 के बाद कोरोना महामारी के चलते बिजली विभाग के बिल भुगतान काफी हद तक ऑनलाइन हो रहे हैं और ऐसे में विभाग व पेटीएम के बीच यह गठजोड़ काफी फायदेमंद साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...