Breaking News
जम्मू के सचिवालय जम्मू से व कश्मीर के कर्मचारी श्रीनगर सचिवालय से काम करने जा रहे हैं...

जम्मू-कश्मीर के दोनों सचिवालय आज से एक साथ काम करेंगे

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th May. 2021, TUE. 12:13 AM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal जम्मू :  कोरोना से उपजे हालात में इस बार जम्मू कश्मीर में दरबार मूव नही किया गया है। ऐसे में जम्मू के सचिवालय जम्मू से व कश्मीर के कर्मचारी श्रीनगर सचिवालय से काम करने जा रहे हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के मंगलवार सुबह श्रीनगर सचिवालय में गार्ड आफ आनर का निरीक्षण करने के साथ ही श्रीनगर सचिवालय के विभागों में पेपरलैस व्यवस्था में कामकाज शुरू हो जाएगा।  श्रीनगर में सचिवालय खुलने के साथ कामकाज को सुचारू बनाने की मुहिम जोर पकड़ लेगी। जम्मू से जरूरी रिकार्ड वाले ट्रकों 15 मई को श्रीनगर पहुंचेंगे। उनके आते ही श्रीनगर में 17 मई से कामकोज जोर पकड़ लेगा। सरकार द्वारा बनाए गए रोस्टर के अनुसार प्रशासनिक सचिव 17 मई से श्रीनगर सचिवालय में हाजरी देने लगेंगे। विभागों को प्रशासनिक सचिवों को दाेनों सचिवालयों में पंद्रह-पंद्रह दिन मौजूद रहकर कामकाज को तेजी देनी होगी। सचिवालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान रौफ अहमद भट्ट ने जागरण को बताया कि श्रीनगर सचिवालय में कामकाज की बेहतरी को लेकर व्यवस्था बना दी गई है। आज मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे से काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जम्मू से जरूरी रिकार्ड के श्रीनगर आते ही कामकाज सुचारू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार दोनों सचिवालय ई आफिस व्यवस्था में एक साथ काम करने जा रहे हैं। ऐसे में श्रीनगर सचिवालय के कर्मचारी इस व्यवस्था में काम करने के लिए तैयार हैं। जम्मू कश्मीर के दोनों राजधानियों में सचिवालय मंगलवार से ई-आफिस व्यवस्था में एक साथ काम करेंगे। पिछले छह महीनों से बंद पड़े श्रीनगर सचिवालय में मंगलवार से कामकाज शुरू हो जाएगा। इसके लिए उनकी ट्रैनिंग भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...