Breaking News

जम्मू-कश्मीर आने का लखनऊ में पर्यटकों को न्यौता

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 17th, Jan. 2021.Sun, 6:43 PM (IST) :  Team Work: Sampada Kerni, जम्मू-कश्मीर के अनछुए पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करते हुए पर्यटन विभाग ने इस बार लखनऊ में जारी इंडिया ट्रैवल मार्ट(आइटीएम) में टूर एंड ट्रेवल एजेंटों के साथ क्षेत्रीय पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर आने का न्यौता दिया है। अनछुए पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करते हुए विभाग ने विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के साथ कई आकर्षित पैकेज भी प्रस्तावित किए ताकि सर्दियों के इस सीजन में अधिक से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आएं। तीन दिवसीय इस आईटीएम का गत दिवस उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री मुकेश कुमार ने उद्घाटन किया था और सोमवार को इसका समापन होगा। पर्यटन विभाग कश्मीर के डिप्टी डायरेक्टर एहसानुल हक की अध्यक्षता में पूरी टीम इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही है। पिछले दो दिनों के दौरान काफी संख्या में विभिन्न प्रदेशों के टूर एंड ट्रैवल एजेंटों ने जम्मू-कश्मीर के स्टॉल पर आकर प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों बारे जानकारी ली। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, पत्नीटॉप, मानसर, भद्रवाह व श्री माता वैष्णो देवी बारे जानकारी हासिल की। पर्यटन विभाग की टीम ने इन पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं व जेकेटीडीसी की ओर से पेश किए जा रहे पैकेजों बारे जानकारी दी। इस दौरान पर्यटकों को गुलमर्ग में इन दिनों आयोजित हो रहे खेलों बारे भी विस्तृत जानकारी देते हुए कश्मीर आने का न्यौता दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...