फिल्म की कहानी के अलावा उनकी शूटिंग की कहानियां अक्सर सामने आती हैं। ऐसी ही एक कहानी फिल्म दिल धड़कने दो की शूटिंग की है। दरअसल, अनिल कपूर ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कहानी शेयर की है। अनिल कपूर के मुताबिक वो एक सीन में इस कदर डूब गए थे कि उन्होंने राहुल बोस को लगभग जान से ही मार दिया था। उन्होंने जो किया वो शूटिंग का हिस्सा नहीं था। इस दौरान सेट पर मौजूद उनके को-स्टार ने उन्हें याद दिलाया कि वो क्या कर रहे थे?अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साल 2015 में आई फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ की शूटिंग का एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ अनिल कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें इस कदर गुस्सा आ गया था कि वो राहुल बोस को जान से ही मारने वाले थे। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में उनका किरदार कमल मेहरा अपनी बेटी आयशा के लिए स्टैंड ले रहा था, इस दौरान उसे अपने दामाद यानी राहुल बोस की हरकतों पर गुस्सा जाहिर करना था। अनिल कपूर ने आगे बताया कि सीन में राहुल बोस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा पर सबके सामने गुस्सा करते हैं और उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करते हैं। ये देखकर प्रियंका के पिता का रोल कर रहे अनिल कपूर को गुस्सा आ जाता है और सीन में उन्हें राहुल को दीवार पर धक्का देना था, इसके बजाए वह उठते और पास में पड़ा एक तार उठाकर उनके गले में डाल दिया और उसे खींचने लगे।अनिल कपूर का फिल्म में ऐसा कोई भी सीन नहीं था, ये नजारा देखकर सेट पर मौजूद फिल्म की लभगभ स्टार कास्ट और टीम हैरान रह गई। सभी ने अनिल कपूर को रोका और समझाया कि ये सिर्फ एक फिल्म का सीन भर है। इसके बाद उन्होंने राहुल बोस से माफी भी मांगी। उनका का कहना है कि ये फिल्म में उनका सबसे पसंदीदा सीन है।