Breaking News

छत्तीसगढ़ के नवाबज़ादे” में बॉलीवुड अभिनेता निभाएंगे मुख्य किरदार

रायपुर – “छत्तीसगढ़ के नवाबजादे” नामक वेबसीरीज में अब आपको बॉलीवुड एक्टर सन्देश गौर का जलवा देखने को मिलेगा। यूँ तो बॉलीवुड से कई एक्टर्स ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी का तड़का डाला है और छत्तीसगढ़ के दर्शकों ने उन्हें काफ़ी प्यार भी दिया है। पर इस बार छॉलीवुड वेबसीरीज में अपना हाथ आजमा रहा है। जिसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सन्देश गौर। एक्टर संदेश गौर हिंदी फिल्म “मीराधा”, मराठी फिल्म “झिंग प्रेमाची” और “भला मानुष” में बतौर मुख्य अभिनेता व अनेकों टीवी धारावाहिक, शार्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है. अभिनेता “संदेश गौर” ने म्यूजिक वीडियो “पगली तेरे लिए” में भी काम किया था और वो गाना सुपरहिट रहा, दर्शक आज भी वो गीत को सुनना पसंद करते हैं | इसके अलावा संदेश गौर ने म्यूजिक वीडियो जैसे की “तुम मेरे”, “सुरमई नैंन तेरे”, “रूठे चाहे रब” और आने वाले म्यूजिक वीडियो जैसे की “वे सजना आजा”, “सौनिये” में डांस और अभिनय किया हैं | वेब सीरीज “बेरोज़गार बलमा”, “बाबा जी की बूटी”, “ब्लकमेल”, “कहानी घर घर की”, “लव फॉर प्रोमोशन” इत्यादी में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है | जो अब छत्तीसगढ़ में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। इस वेबसीरीज मे मुख्य किरदार में संदेश गौर के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता भिक्ता भी नजर आयेंगी। इस वेबसीरीज में अभिनेता संदेश गौर के किरदार का नाम सूरज हैं जो की IAS की पढ़ाई करके अपने गाँव को शहर जैसी सुख सुविधा देना चाहता हैं| छत्तीसगढ़ के नवाबजादे” वेबसीरीज में संदेश गौर और निकिता भिक्ता के अलावा मुंबई से अभिनेता संदीप कृष्णा और बिलासपुर के एकत्र समीर चंद्र, अभियुदय पांडे, रायपुर की सूर्या चौहान, इंदौर की आंचल जयसवाल भी नज़र आयेंगे | इसके लेखक निर्देशक शशांक द्विवेदी हैं | इसके कैमरामैन मंतोश कुमार और ब्रिजेश ठाकुर हैं | इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...