www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory)
Updated, 14 Apr 2020, Tue 10:30 AM (IST) Kuldeep & Pawan Vikas Sharma )
बीजिंग। कोरोना वायरस महामारी के चलते चीन के विदेश व्यापार में मार्च 2020 में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। चीन में औद्योगिक गतिविधियों के बहाल होने के बावजूद यह गिरावट हुई है।चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले के मुकाबले मार्च में निर्यात 6.6 प्रतिशत घटा और आयात में 0.9 प्रतिशत की गिरावट हुई। ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्रियों के सर्वेक्षण में दोनों आंकड़ों में करीब 10 प्रतिशत कमी का अनुमान जताया गया था। ऐसे में मंगलवार को आए आंकड़े अनुमान से बेहतर हैं। इस साल के पहले दो महीनों में निर्यात में 17.2 प्रतिशत की कमी आई थी। हालांकि, विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि जब तक चीन के व्यापारिक साझेदारों के यहां महामारी का प्रकोप जारी रहेगा, तक तक विदेश व्यापार की बहाली में बाधा बनी रहेगी।