Breaking News

घोषणापत्र जारी नहीं करना गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अनादर: राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह कहते हुए भाजपा पर प्रहार किया कि विधानसभा चुनाव वाले राज्य गुजरात के लिए घोषणापत्र के साथ सामने नहीं आकर उसने राज्य के लोगों के प्रति ‘अविश्वसनीय अनादर’ दर्शाया है। राज्य में नौ दिसंबर को पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। दूसरा चरण का मतदान 14 दिसंबर को है।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ने गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अनादर दर्शाया है। प्रचार अभियान खत्म हो गया लेकिन लोगों के लिए अब तक घोषणापत्र का उल्लेख नहीं है। गुजरात के भविष्य के प्रति कोई दृष्टि या विचार सामने नहीं रखे गये।’’ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘जुमले का इस्तेमाल करना ही उसका (भाजपा का) घोषणापत्र है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दोनों देश के डीजीएमओ ने बेहद ही स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एलओसी सहित सभी इलाकों की स्थिति की समीक्षा की. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद दोनों ही देश एलओसी सहित पूरी सीमा पर स्थायी तौर से शांति के लिए तैयार हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए पारस्परिक तौर से जरूरी है.

भारत-पाक के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम, सेना ने कहा- हम आशावादी हैं और सतर्क भी

सहमति | भारत, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौतों का पालन करने पर जताई सहमति   ...