www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27 Apr 2020.
Mon, 2:13 PM (IST) : Kunwar & Pawan Vikas Sharma
जम्मू: वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के शीघ्र बाद उपराज्यपाल ने एक बैठक की। उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने सोमवार को इस केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए तीन मई के बाद के परिदृश्य के लिए पहले से समग्र रणनीति तैयार करने को कहा। उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उभरती नयी स्थिति एवं आगे की योजना पर चर्चा की। मुर्मू ने केंद्रशासित प्रदेश कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन के सभी स्तरों पर सतत प्रयासों के महत्व पर जोर दिया और अधिकारियों से प्रभावी तीव्र कार्रवाई प्रणाली तैयार करने को कहा ताकि लॉकडाउन हटाये जाने के बाद उभरने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही सक्रिय कदम उठाया जा सके। उपराज्यपाल ने कहा कि परीक्षण में वृद्धि मरीजों की पहचान एवं महामारी का मुकाबला करने के लिए एक अहम बात है और उन्होंने अधिकारियों से परीक्षण की रफ्तार बनाये रखने एवं उसे बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया।