Updated, 7 Apr 2020 (Tue, 16:35 HRS (IST) Siddharth)
मुंबई। तीन दिनों की छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहा। भारतीय शेयर बाजार में खुशी की लहर छा गई। सेंसेक्स 1224 अंक और निफ्टी 362 पॉइंट ऊपर खुले। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 2500 अंक के पार कर गया।
बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 2476.26 अंक या 8.97 प्रतिशत ऊपर 30,067.21 पर और निफ्टी 702.10 पॉइंट या 8.69 प्रतिशत ऊपर 8,785.90 का करोबार किया। इससे पहले 3 अप्रैल को बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 591.07 अंक नीचे 27,674.24 पर और निफ्टी ने 170.00 पॉइंट नीचे 8,083.80 का करोबार खत्म किया था।