Breaking News
International Cricket Council : June 1, 2020 : YOUNG ORGANISER

क्या हर लीक के बाद चुप रहेगी आ.ई.सी.सी

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 31 May 2020.

 Sun, 12:40 PM (IST) :Team Work:: Siddharth & Kapish Sharma

नई दिल्ली: आई.सी.सी ने हुई बैठक के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि वह अपने सभी मुद्दे 10 जून को होने वाली बैठक तक के लिए टाल रही है। आई.सी.सी का पिछले सप्ताह गोपनीयता के मुद्दे पर अपने एथिक्स अधिकारी के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच कराने का फैसला लेना और इसे वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा समर्थन करने से मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के मन में सवाल उठा दिए हैं और उनको लगता है कि कुछ सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। बी.सी.सी.आई के एक अधिकारी ने आई.ए.एन.एस से बात करते हुए कहा कि अगर आई.सी.सी सी.ई.ओ बोर्ड के सामने मामले पेश कर रहा है तो क्या इसका मतलब यह है कि उनकी जांच नहीं की जाएगी.. उन्होंने कहा एथिक्स अधिकारी का क्या महत्व है और क्या जांच को रोका नहीं जाएगा… क्या इस मामले में सीईओ और चेयरमैन कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे… क्या ऐसा नहीं होना चाहिए कि एथिक्स अधिकारी की रिपोर्ट सीधे निदेशकों के पास पहुंचाई जाए … आई.सी.सी के पूर्ण सदस्य बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि क्या आई.सी.सी के सभी कर्मचारियों के सर्वर की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा क्या आई.सी.सीके सभी कर्मचारियों के सर्वर की जांच की जाएगी? किस प्रक्रिया का पालन किया जाएगा? साथ ही इस समय कोरोनावायरस है तो ऐसे में फिजिकिल मूवमेंट को लेकर क्या होगा? क्या वर्जुअल मीटिंग किसी इंसान की जांच के लिए काफी होगी? जांच के संदर्भ में क्या शर्ते होंगी। आई.ए.एन.एस ने जांच के संदर्भ की शर्तो को जानने के लिए रिक्वेस्ट भेजा था लेकिन इसके संबंध में कोई जवाब नहीं आया। बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी जिन्होंने पहले आई.सी.सी की बैठकों में हिस्सा लिया है उन्होंने कहा कि जिस तरह से चीजें हो रही हैं उससे वे हैरान हैं और साथ ही मीडिया में बैठक स्थगित करने की खबरों से भी हैरान हैं। उन्होंने कहा मैं इस बात से हैरान हूं कि एक लीक आई.सी.सी की बैठक को 10 जून तक टालने के लिए काफी रही। यह गंभीर मुद्दे हैं। प्रशासन संबंधी कई चीजें लीक हुई हैं और आगे भी होंगी। क्या संगठन हर लीक हुई खबर पर चुप रहेगा? मीडिया में आई दो खबरों ने आईसीसी में हंगमा मचा दिया था। पहली खबर आईसीसी और बी.सी.सी.आई के बीच टैक्स में छूट को लेकर थी तो दूसरी क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन का आई.सी.सीको यह बताना कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

महिला क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बचाने उतरेगी भारतीय टीम

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 11: 04  PM ...