Breaking News

क्या फिर कोई बड़ी साजिश रच रहा है पाकिस्तान

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th Jun. 2021, Sat. 11: 31  PM (IST) : टीम डिजिटल: Kunwar & Kapish Sharma पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शनिवार को नियंत्रण रेखा के फ्रंटियर पोजिशन का दौरा किया. बाजवा ने सियालकोट और कोटली का दौरा किया, जहां उन्होंने कोर स्तर के युद्धाभ्यास के समापन सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान बाजवा को पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभ्यास के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी. स्व्ब् के समीप पाकिस्तानी सैनिकों का युद्धाभ्यास करना और बाजवा का यहां पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है. कहीं पाकिस्तान अपनी ‘नापाक’ हरकतें तो नहीं करने वाला है। पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग प्ैच्त् के मुताबिक, बाजवा की सियालकोट (ैपंसावज) यात्रा के दौरान पाकिस्तानी कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर ने उनका स्वागत किया। इस युद्धाभ्यास का आयोजन पारंपरिक युद्धक्षेत्र वातावरण में सेना के संचालन और योजना निर्दशों के एक चक्र पर आधारित था. वहीं, बाजवा कोटली (ज्ञवजसप) भी गए, जहां उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस दौरे के बाद कहा कि उभरते हुए खतरों के मद्देनजर ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तैयारी बनाए रखना बेहद जरूरी है। भारत और पाकिस्तान ने इस साल फरवरी के अंत में स्व्ब् पर और अन्य क्षेत्रों में संघर्षविराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने पर सहमति जताई. दोनों मुल्कों ने एक संयुक्त बयान में इसकी जानकारी दी थी. भारत एवं पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों  के बीच बैठक में संघर्षविराम को लेकर फैसला किया गया था। दोनों देशों के सेना ने हॉटलाइन संपर्क तंत्र को लेकर चर्चा की थी और नियंत्रण रेखा एवं सभी अन्य क्षेत्रों में हालात की सौहार्दपूर्ण एवं खुले माहौल में समीक्षा की थी. बयान में कहा गया था कि दोनों पक्षों ने दोहराया कि मौजूदा हॉटलाइन संपर्क और सीमा पर फ्लैग मीटिंग का इस्तेमाल किसी भी प्रकार भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को दूर करने के लिए किया जाएगा। पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बनने के बाद से ही गधों की संख्या में इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 में गधों की संख्या बढ़कर 56 लाख तक हो गई. पाकिस्तान के इकोनॉमिक सर्वे 2020-21 में बताया गया कि देश में गधों का संख्या अब 55 लाख से बढ़कर 56 लाख हो गई. वहीं, गधों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए पाकिस्तान चीन को इनका निर्यात करेगा. चीन इन्हें भारी दाम देकर खरीदता भी है. वहीं, यही वजह है कि विपक्ष ने संसद में श्डॉन्की राजा की सरकारश् के नारे लगाए । दूसरी ओर, पाकिस्तानी विपक्ष के नेताओं ने बजट सत्र में सरकार के आर्थिक विकास और डेवलपमेंट के रुख को खारिज किया. उन्होंने कहा कि वे वित्तीय वर्ष 2021-22 के संघीय बजट का विरोध करने के लिए एक साथ आएंगे. पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने निर्णय लिया है कि हम सरकार को कड़ी चुनौती देंगे और उसकी करतूतों को उजागर करेंगे. जो उन्होंने गलत आंकड़ों और भ्रामक नंबरों के जरिए सामने रखा है पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. इसके पीछे की वजह भी पूरी तरह से स्पष्ट है. देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और फिर बढ़ती बेरोजगारी की वजह से इमरान लगातार विपक्ष की आलोचना झेल रहे हैं. शुक्रवार को पाकिस्तान में बजट सत्र (ठनकहमज ैमेेपवद) का आयोजन किया गया. इसमें आने वाले वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए योजनाएं बनाई गईं. लेकिन इस दौरान भी विपक्ष ने पाकिस्तान पीएम की सरकार को नहीं छोड़ा और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल, बजट सत्र की शुरुआत होते ही पाकिस्तानी विपक्ष इमरान खान के ऊपर टूट पड़ा. विपक्ष के नेताओं ने श्डॉन्की राजा की सरकार नहीं चलेगीश् के नारे लगाए. इस दौरान कुछ सांसदों ने सरकार का विरोध करने के लिए हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जबकि कुछ सांसद उन्हें टेबल पर ताली बजाकर समर्थन कर रहे थे. सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे थे और उन्हें देखकर लग रहा था कि वे सरकार से कितना निराश हैं। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

इजराइल में सत्ता में परिवर्तन तो हो गया परिवर्तन के बाद भी भारत से संबंध मजबूत बने रहेंगे

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 15th Jun. 2021, Tue. 2: 58  PM ...