Breaking News

क्या जम्मु को राज्य का दर्जा मिलेगा  

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 7th Jun. 2021, Mon 3: 48 PM (IST) : टीम डिजिटल: Pawan Vikas, Kunwar  & Kuldeep दिल्ली : आज लगातार दुसरे दिन सोमवार को भी दिल्ली में जम्मु को राज्य का दर्जा  दिया जाए इस पर पिछले रविवार से विचार व सुझाव प्रधानमंत्री की उपस्थिति में सोमवार को भी जारी है सूत्रों ने बताया कि बैठक में 28 जून से शुरू हो रही वार्षिक श्रीअमरनाथ यात्रा और जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात पर दिल्ली मेें गहन मंथन हुआ है।  अपने प्रशासनिक अमले के साथ दिल्ली पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मैराथन बैठक की। प्रदेश के आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य, कोरोना के कारण अधर में लटकी अमरनाथ यात्रा और राजनीतिक प्रक्रिया बहाली से जुड़े मुद्दों से सिन्हा ने अवगत कराया है। इस पर अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा संचालित करने या फिर रद करने के मुद्दे पर सुरक्षा एजेंसियों से विचार विमर्श के बाद ही अंतिम फैसला लेने का संकेत दिया है। जनता से संवाद बढ़ाने और आतंकरोधी अभियान तेज करने के निर्देश भी दिए। बैठक में परिसीमन प्रक्रिया, कोविड प्रबंधन और अनलाक प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और मुख्य सचिव एके मेहता, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार भी बैठक में मौजूद थे। देर शाम तक बैठक के बारे में अधिकारिक बयान जारी नहीं किया था। सूत्रों ने बताया कि बैठक की शुरूआत श्रीअमरनाथ यात्रा से हुई। कोरोना के चलते सीमित संख्या में तीर्थयात्रियों और हेलीकाप्टर से पवित्र गुफा तक जाने की अनुमति देने संबंधी विकल्पों के अलावा इस बार भी यात्रा रद करने पर बातचीत हुई है। यह सहमति जरूर बनी कि संबंधित विभागों व एजेंसियों से समन्वय बना यात्रा संचालित करने या रद करने का अंतिम फैसला लिया जाएगा। जम्मू कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया को गति देने और विधानसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार करने के लिए जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठा है। परिसीमन की प्रक्रिया को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपना पक्ष रखा है। केंद्र से मिलेगा हरसंभव सहयोग : गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से संवाद बढ़ाने, आतंकरोधी अभियान तेज करने के अलावा कोरोना संक्रमण दर न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए। अनलाक प्रक्रिया को हालात की समीक्षा के आधार पर आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने सुरक्षा, विकास का माहौल बनाए रखने और कोरोना के खिलाफ जंग को सफल बनाने के लिए केंद्र से सहयोग का यकीन दिलाया है। गत दिनों पुलवामा के त्राल में भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या से उपजे हालात, राजनीतिक नेताओं व कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के साथ आतंकरोधी अभियानों पर विचार विमर्श हुआ है। पुलिस महानिदेशक ने आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों, यात्रा के लिए तैयार सुरक्षा कवच, नेताओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। राजनीतिक नेताओं व कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह परिभाषित नीति भी तैयार करने पर सहमति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...