Updated, 7 Apr 2020 (Tue, 3:30 PM (IST) Arun Gavaskar)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली को टीम बनाने का श्रेय मिलना चाहिए। गावस्कर ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे में अपने कॉल में लिखा भारतीय टीम के अंदर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई का अच्छा सिस्टम है, खासकर घेरलू मैचों में। जैसा कि भारत में होने वाले घरेलू मैचों में होता कि दोनों टीमें एक ही विमान में जाती हैं। विमान में टीवी क्रू भी होता है। बिजनेस क्लास में सीमित सीटें होती हैं जो टीम के कप्तान कोच और मैनेजर को मिलती हैं। जो खिलाड़ी अच्छा करते हैं उन्हें अवार्ड के तौर पर इन सीटों पर बैठने का मौका मिलता है। उन्होंने लिखा, “धोनी शायद ही कभी बिजनेस क्लास में बैठे हों। तब भी जब वह कप्तान थे। वह हमेशा टीवी कवरेज वाली टीम के साथ बैठना पसंद करते हैं।”पूर्व कप्तान ने कहा, “विराट कोहली भी इकॉनोमी क्लास में बैठते हैं। उन्होंने अपनी सीट गेंदबाजों को दी थी जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए मैच में अच्छा किया था।