Breaking News
World Health Organisation permit-9 hospital of India.jpg May 13, 2020 Young Organiser

कोविड-19:डब्ल्यू.एच.ओ के एकजुटता परीक्षण भारतीय नौ अस्पताल को मंजूरी

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13 May 2020.  Wed, 06:23 PM (IST) :Team Work: Arun Gavaskar , Siddharth, Kapish & Sampada Kerni

नयी दिल्ली : आई.सी.एम.आर-राष्ट्रीय एड्स अनुसंधान संस्थान के महामारी विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ शीला गोडबोले ने कहा आवश्यक विनियामक और अनुमति पहले ही प्राप्त की जा चुकी है और देश में कोविड-19 मरीजों की भर्ती के साथ ही परीक्षण शुरू किया जा चुका है। अब तक नौ अस्पताल को मंजूरी मिली है। हालांकि, योजना पूरे भारत में कम से कम 20-30 नैदानिक परीक्षण स्थानों को जोड़ने की है। गोडबोले भारत में डब्लयूएचओ के एकजुटता परीक्षण कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। यह एक वैश्विक नैदानिक परीक्षण कार्यक्रम है, जिसके तहत कोरोना वायरस के इलाज के उपचार मानकों की तुलना में इन चार उपचार विकल्पों के असर को परखा जाना है। कोविड-19 बीमारी का कारगर इलाज खोजने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से शुरू किये गये एकजुटता परीक्षण कार्यक्रम के तहत नैदानिक परीक्षण के लिए अब तक नौ अस्पताल को मंजूरी दी गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बुधवार को यह जानकारी दी। परीक्षण के लिए चुने गए अस्पतालों में नैदानिक परीक्षण के दौरान उपचार के चार प्रोटोकॉल रेमडेसिवीर -लोपिनावीर और रिटोनावीर का संयोजन- हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और लोपिनावीर एवं रिटोनावीर का इंटरफेरॉन बीटा -1ए के साथ मूल्यांकन किया जाएगा। ये नैदानिक परीक्षण जोधपुर एम्स, चेन्नई के अपोलो अस्पताल, अहमदाबाद आधारित बीजे मेडिकल कॉलेज एवं सिविल अस्पताल और भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन की दूर होती है कमी

मगर जरूर रखें ये ख्याल : इन परिस्थियों में पेट के बल सोने से बचें ...