www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29 Apr 2020.
Wed, 8:45 PM (IST): Taru. R.Wangyal & Sampada kerni
लेह: एक अधिकारी ने जानकारी दी लद्दाख में एक ही परिवार के दो लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है, जिसके साथ ही केंद्र शासित इस प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है । अधिकारी ने बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आये 16 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद वापस घर लौट गये हैं । आयुक्त सचिव स्वास्थ्य रिगजिन सम्फेल ने यहां संवाददादताओं को बताया एनसीडीसी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) से हमें 32 नमूनों की रिपोर्ट मिली है जिनमें से दो लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है। उन्होंने बताया कि दोनों मामले एक ही परिवार से हैं।