Breaking News

कोरोना लॉकडाउन के लिए राहत की नई निर्देशावली : जम्मू जिला प्रशासन

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23th May. 2021, Sun. 11:19 PM (IST) : टीम डिजिटल: Imtiaz Chowdhury & P.V. Sharma जम्मू : लॉकडाउन के बीच आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए जम्मू जिला प्रशासन ने इस बार अहम कदम उठाया है। जिले में 29 अप्रैल से जारी लॉकडाउन के बीच पहली बार गैर-जरूरी सामान की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के समय में भी एक घंटे का समय बढ़ाया गया है। कोविड लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने के बाद अब जम्मू जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने के समय में एक घंटा और छूट दे दी है। उपायुक्त अंशुल गर्ग ने 24 मई सुबह सात से 31 मई सुबह सात बजे तक जम्मू जिले में कोरोना लॉकडाउन के लिए अनुमति वाली गतिविधियों के लिए नई निर्देशावली जारी की है। नई निर्देशावली के तहत होलसेल किराना की दुकानें सोमवार से शनिवार तक सुबह छह से सुबह 11 बजे तक खुलेंगी। इसी तरह मंडियां और फल-सब्जी की दुकानें व रेहड़ी, दूध उत्पादों की दुकानें सोमवार से शनिवार तक सुबह छह से 11 बजे तक खुलेंगी। बेकरी, मीट और चिकन की दुुकानें भी इस शेड्यूल में शामिल हैं। किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर, ड्राई फ्रूट की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह छह से 11 बजे तक खुलेंगी। हार्डवेयर, सीमेंट, निर्माण सामग्री और सेनेटरी गुड्स की दुकानें और ग्लास हाउस, इलेक्ट्रानिक उत्पादों की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह छह से 11 बजे तक खुली रहा करेंगी। विकास कार्यों पर काम जारी रहेगा :  दवा की दुकानें व स्वास्थ्य जांच के संस्थान, एलपीजी आउटलेट, पेट्रोल पंप, पशु चारे की दुुकानें रूटीन के तहत खुली रहा करेंगी। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भी अपना काम करने की अनुमति होगी। सभी तरह के विकास कार्यों पर भी काम जारी रहेगा। रखरखाव के लिए ही खुलेंगी ये दुकानें : बुटीक और कॉस्टिमेटिक की दुकानें बुधवार, फर्नीचर शोरूम वीरवार और आर्म्स और एमुनेशन व खेल सामान की दुकानें शुक्रवार को सुबह आठ से दस बजे तक स्टॉक के निरीक्षण और रखरखाव के लिए खोलने की अनुमति होगी। हालांकि इन्हें व्यावसायिक गतिविधियां करने की अनुमति नहीं दी गई है।

इन गतिविधियों की रहेंगी आंशिक छूट (केवल सुबह छह बजे से सुबह 11 बजे तक)

  • खुदरा किराना दुकानें
  • दूध-दही संबंधी दुकानें
  • फल-सब्जियां बेचने वाली मंडिया, दुकानें व रेेहड़ियां
  • बेकरी, मीट व चिकन दुकानें
  • वेयर हाउस-नेहरू मार्केट व कनक मंडी।
  • थोक दवाई की दुकानें।

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुली रहेंगी ये दुकानें (केवल सुबह छह बजे से सुबह 11 बजे तक)

  1. ग्रासरी व डिपार्टमेंटल स्टोर
  2. ड्राईफ्रूट व फूलों की दुकानें

मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खुली रहेंगी ये दुकानें (केवल सुबह छह बजे से सुबह 11 बजे तक)

  • हार्डवेयर, सीमेंट, बिल्डिंग मैटेरियल, सैनिटरी व ग्लास हाउस
  • इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स रिपेयर वाली सभी दुकानें

स्टॉक चेक के लिए दो घंटे खुलेंगी (केवल रात आठ बजे से दस बजे तक)

  1. बुधवार : बूटीक व कास्मेटिक दुकानें
  2. वीरवार : फर्नीचर शोरूम व स्टोर
  3. शुक्रवार : आर्म्स एंड एम्यूनिशन दुकानें व स्पोर्टस सामान बेचने वली दुकानें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करेंOr. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : आर.बी.आई

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 3: 33  PM ...