Breaking News
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीखे तेवर के बाद कोरोना वायरस महामारी से निपटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन के भूमिका की अब जांच होगी: modi.jpg May,19 2020 Young Organiser

कोरोना: ट्रंप की चेतावनी का असर, WHO के भूमिका की होगी जांच

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 19 May 2020.  Tue, 03:047 PM (IST) :            Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwa

डब्ल्यू.एच.ओ : प्रस्ताव में इस वायरस के पैदा होने के विवादास्पद मुद्दे को भी शामिल किया गया है और डब्ल्यू.एच.ओ से इस वायरस के जानवर संबंधी सोर्स तथा उसके इंसान में पहुंचने के मार्ग की जांच में मदद करने की अपील की गयी है। यह वायरस सर्वप्रथम पिछले साल के आखिर में चीन में सामने आया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीखे तेवर के बाद कोरोना वायरस महामारी से निपटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन के भूमिका की अब जांच होगी। डब्ल्यूएचओ के सदस्य देश इस वैश्विक संकट के प्रति संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी की जवाबी कार्रवाई की स्वतंत्र जांच पर मंगलवार को सहमत हो गए। डब्ल्यू.एच.ओ की वार्षिक सभा में हिस्सा ले रहे देशों ने इस संकट के प्रति संयुक्त जवाबी कार्रवाई की अपील करते हुए आम सहमति से एक प्रस्ताव पारित किया।यूरोपीय यूनियन ने पेश किया था प्रस्तावयूरोपीय यूनियन द्वारा पेश प्रस्ताव में इस महामारी के प्रति अंतरराष्ट्रीय जवाबी कार्रवाई के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं समग्र मूल्यांकन की मांग की गई है। दुनियाभर में अबतक इस महामारी से 48 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 318,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।प्रस्ताव में अमेरिका भी शामिलप्रस्ताव में कहा गया है कि जांच में यह शामिल हो कि कोरोना वायरस महामारी के संबंध में डब्ल्यूएचओ ने कब-कब, कौन कौन से कदम उठाये। अमेरिका ने इस आम सहमति से अपने आप को अलग नहीं किया। कुछ देशों ने आशंका जताई थी कि अमेरिका इससे खुद को अलग कर सकता है।भारत समेत 130 देशों ने किया समर्थन : यूरोपीय यूनियन के इस प्रस्ताव का भारत समेत दुनिया के 130 देशों ने समर्थन किया। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में सबने कोरोना वायरस की उतपत्ति और डब्लूएचओ के भूमिका की जांच का समर्थन किया।डब्लूएचओ पर भड़का अमेरिकाअमेरिका ने इस सभा के पहले दिन सोमवार को डब्ल्यूएचओ को फटकार लगायी थी और इसे चीन का तोता करार दिया था। मंगलवार के प्रस्ताव में देशों से कोविड-19 के खिलाफ किसी भी उपचार या टीके तक पारदर्शी, समान और समय से पहुंच सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया गया है। वैसे यह प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं है और उसमें किसी भी देश का उसके नाम से उल्लेख नहीं है।वायरस के सोर्स की भी होगी जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

तिब्बती प्रसिडेंट ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अबे शिंजो को तिब्बत मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th Jun. 2021, Fri. 12: 59  PM ...