Breaking News
FILE PHOTO OF SRINAGAR BY YOUNG ORGANISER

कोकेरनाग इलाके  में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी फंसे : आई.जी.पी कश्मीर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th May. 2021, Tue. 6:57 AM (IST) : Team Work:  Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma : कश्मीर : अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके  में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आई.जी.पी कश्मीर ने  बताया है मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में कोकेरनाग इलाके के वाइलू में आतंवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान चलाया। तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के सफाए में जुटे हैं। हाल में 2021बीते माह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिले के जीपोरा इलाके में तलाश और घेराबंदी अभियान चलाया था।आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं और जवानों ने इसका जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।  हाल में  बीते रविवार 9 MAY 2021 को एल.ओ.सी से सटे पूंछ में पुलिस और सेना ने मिलकर आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। यहां बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया।   पुंछ  में एक आतंकवादी ठिकाने से सुरक्षा बलों ने 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। सुरक्षा बलों ने साथ ही ग्रेनेड हमलों से सीमावर्ती जिले में शांति भंग करने की आतंकवादी योजना को भी नाकाम कर दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। यह अभियान सुरनकोट के फगला इलाके में सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया था।आतंकवादियों द्वारा एनएच 144ए (जम्मू-पुंछ राजमार्ग) पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाए जाने की सटीक सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने फगला इलाके में संयुक्त अभियान चलाया।

ANI @ANI :Jammu and Kashmir: An encounter started between terrorists and security forces at Vailoo, Kokernag area of Anantnag. “Three terrorists of LeT outfit are trapped in the encounter,” says IGP Kashmir to ANI 6:45 AM · 11 May 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...