Breaking News

कैसे पाकिस्तानी नए आतंकी संगठनों को फंडिंग कर रहा है :अजीत डोभाल

www.youngorganiser.com …राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सेना और अर्ध सैनिक बलों के शीर्ष कमांडरों से कहा कि पाकिस्तान से लगते नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ रोधी ग्रिड और कश्मीर में आतंकवाद रोधी ग्रिड की चौकसी और बढ़ा दें…

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 09 May 2020.

 Sat, 11:059 PM (IST) :  Team Work:  Kuldeep , Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma

राजधानी / जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुलिस चीफ दिलबाग सिंह, नॉर्थ आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और आर्मी के श्रीनगर हेडक्वार्टर 15 कॉर्प्स के जी.ओ.सी लेफ्टिनेंट बी.एस राजू, नगरोटा के 16 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता भी इस उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंचे थे। बाद में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में एक शीर्ष अधिकारियों के दल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें इस सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक के बारे में पूरी जानकारी दी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सेना और अर्ध सैनिक बलों के शीर्ष कमांडरों से कहा कि पाकिस्तान से लगते नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ रोधी ग्रिड और कश्मीर में आतंकवाद रोधी ग्रिड की चौकसी और बढ़ा दें। नॉर्थ कश्मीर के हंदवाड़ा, बारामूला और सोपोर में सैन्य कार्रवाई के बाद ये उच्चस्तरीय बैठक हुई है। सैन्य कार्रवाई के दौरान कर्नल रैंक के ऑफिसर समेत 6 सेना के जवान शहीद हो गए। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली और उसने लश्कर आतंकी हैदर और हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को ढेर कर दिया।खुफिया अलर्ट ये है कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी 11 मई को सेना और अर्धसैनिक बलों की छावनियों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला कर सकता है। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल ने भारतीय पश्चिमी सीमा से लगते क्षेत्र में पाकिस्तान वायुसेना की तरफ से बढ़ाई गई गतिविधियों को भी संज्ञान में लिया।इस बैठक के दौरान घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं और कैसे पाकिस्तानी नए आतंकी संगठनों को फंडिंग कर रहा है इस बात पर चर्चा की गई। डोभाल ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उनसे कहा कि घुसपैठ रोधी ग्रिड को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है ताकि पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया कोई भी आतंकी घाटी में आ पाए। अप्रैल में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ रोकने के कई प्रयास किए थे और उन्हें रोके थे। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के एक आकलन में यह कहा गया है कि करीब 25-30 आतंकी घुसपैठ में सफल रहे।डोभाल ने ये भी कहा कि वे कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ अपने सक्रियता को बढ़ा दें। पांच घंटे लंबी चली इस बैठक में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकंद नरवाने, इंटेलिजेस ब्यूरो के डायरेक्टर अरविंद कुमार, रॉड के चीफ सामंत गोयल, बीएसएफ महानिदेशक एसएस देशवाल और सीआरपीएफ के चीफ एके माहेश्वरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...