www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 01 May 2020. Fri, 5:46 PM (IST) Imtiaz Chowdhury & Pawan Vikas Sharma
जम्मू- सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें व इस जंग में शामिल हर विभाग का कर्मचारी जी तोड़ प्रयास में जुटे हैं। कश्मीर संभाग में शुक्रवार को 25 मामले आए हैं। कश्मीर संभाग में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने रेड जोन व ऑरेंज जोन की सूची में शामिल इलाकों में जारी लॉकडाउन को और सख्ती से लागू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग की टीमें रोजाना इन इलाकों में जाकर हरेक नागरिक के सैंपल लेकर उनकी जांच कर रही है। स्किम्स के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को टेस्ट किए गए सैंपल में अभी तक 25 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सैंपलों की जांच अभी भी जारी है। इस महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाने और संक्रमित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जांच प्रक्रिया में और तेजी लाई गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज पॉजिटिव पाए गए मामलों में 12 मामले अनंतनाग, 6 कुपवाड़ा, 2 शोपियां, 2 श्रीनगर, एक बडगाम, एक बारामुला, एक बांडीपोरा शामिल है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 639 पहुंच गई है। इनमें कश्मीर संभाग में 567 मामले हैं, जिनमें 165 मरीज ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं।