www.youngorganiser.com …संख्या 823 पहुंची , श्रीनगर नागरिक सचिवालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सचिवालय कर्मचारी निकला पॉजिटिव, संपर्क में आए अधिकारी-कर्मचारी क्वारंटाइन किए…
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 08 May 2020.
Fri, 5:10 PM (IST) : Team Work: Pawan Vikas Sharma ,Taru. R.Wangyal & Imtiaz Chowdhury
जम्मू । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कश्मीर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार की चिंताआें को बढ़ा रहे हैं। लाॅकडाउन की सख्तियों को बढ़ाने के बावजूद संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। आज कश्मीर संभाग में 30 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या 823 पहुंच गइ है। इसी के साथ आज राहत देने वाली खबर यह है कि पिछले दो दिनो के दौरान जम्मू में कोरोना संक्रमण का कोइ नया मामला नहीं आया है।कल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से नौवीं मौत हुइ थी। 32 वर्षीय यह मरीज श्रीनगर के आलमगिरी बाजार का रहने वाला है। प्रदेश में यह अब तक सबसे कम उम्र के व्यक्ति की मौत है। वहीं, कश्मीर में 15 और लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 793 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वीरवार को एक दिन में प्रदेश में सबसे ज्यादा तीन हजार लोगों के सैंपल की जांच भी हुई। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल का कहना है कि सरकार का प्रयास है कि अधिकांश लोगों के टेस्ट कर संक्रमण की जांच की जाए। इस बीच, अच्छी खबर यह आई कि 13 और लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई। अब तक प्रदेश में 336 लोग ठीक हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार श्रीनगर के आलगमगिरी का रहना वाला 32 वर्षीय व्यक्ति शिरिन बाग स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे अपने पिता की देखभाल कर रहा था। पांच मई को उसे एसएमएचएस अस्पताल में निमोनिया की शिकायत पर भर्ती करवाकर अलग रखा गया था। इस बीच, बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। उसके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आया। एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नजीर चौधरी ने भी मरीज के कोविड-19 से हुई मौत की पुष्टि की है। मृतक के शव को कोविड के नियमों के तहत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मृतक की जम्मू-कश्मीर के बाहर से कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। वह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती अपने पिता की देखभाल कर रहा था। इसी अस्पताल में भर्ती अनतंनाग की 55 वर्षीय महिला तथा एक 19 वर्षीय युवती के भी कुछ दिन पहले संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है उन दोनों से ही इस व्यक्ति को संक्रमण हुआ है।मृतक के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इसे मिलाकर नौ मौतें कोरोना से हो चुकी हैं। इनमें आठ कश्मीर संभाग और एक जम्मू संभाग के ऊधमपुर जिले की है। सबसे अधिक तीन-तीन मौतें श्रीनगर और बारामुला जिलों में हुई हैं। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 14 मरीजों को छुट्टी हो गई। सबसे अधिक नौ मरीजों को शोपियां, एक को बांडीपोरा, दो को कुलगाम और एक को पुलवामा से छुट्टी हुई है। वहीं वीरवार को 15 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें चार शोपियां, दो बांडीपोरा, दो श्रीनगर, एक अनतंनाग, एक बारामुला, एक बड़गाम, एक गांदरबल और तीन पुलवामा के हैं। यह सभी शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस और सीडी अस्पताल श्रीनगर में भर्ती करवाए गए हैं। ये पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए हैं।
…संख्या 823 पहुंची , श्रीनगर नागरिक सचिवालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सचिवालय कर्मचारी निकला पॉजिटिव, संपर्क में आए अधिकारी-कर्मचारी क्वारंटाइन किए…
जिला उपायुक्त श्रीनगर ने भी इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सचिवालय के सिर्फ एक तल को खाली कराते हुए सैनिटाइज किया गया है। पूरी एहतियात बरती जा रही है। श्रीनगर नागरिक सचिवालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कर्मचारी के कोविड-19 के संक्रमित होने का पता चला। स्वास्थ्य विभाग और श्रीनगर नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। संक्रमित कर्मचारी के साथ संपर्क में आए अधिकारियों व कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया। सचिवालय के तीसरे फ्लोर को खाली कराते हुए उसे सैनिटाइज किया गया है। इसी फ्लोर पर उपराज्यपाल जीसी मुर्मू व अन्य कई वरिष्ठ नौकरशाहों के कार्यालय हैं। संक्रमित कर्मचारी पहले से ही अस्पताल में उपचाराधीन है। जिला उपायुक्त श्रीनगर ने भी इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सचिवालय के सिर्फ एक तल को खाली कराते हुए सैनिटाइज किया गया है। पूरी एहतियात बरती जा रही है।केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश में नागरिक सचिवालय के किसी कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। श्रीनगर में नागरिक सचिवालय सोमवार को ही बहाल हुआ है। संक्रमित मरीज जिला गांदरबल में मानसाबल इलाके का रहने वाला है। कोविड-19 से संक्रमित मरीज सचिवालय में निदेशक व्यय के कार्यालय में बतौर अर्दली कार्यरत है। सोमवार चार मई को श्रीनगर में दरबार खुला था। उससे एक दिन पहले यानी तीन मई रविवार को उसने अपने कार्यालय में साफ-सफाई की थी। यही नहीं दरबार खुलने पर वह सोमवार को भी कार्यालय आया था। उस दिन भी उसने अपना काम किया।संबधित अधिकारियों ने बताया कि उसमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे, उसे उसी दिन ही कार्यालय में आने से मना किया गया लेकिन वह लापरवाही बरतता रहा और मना करने के बावजूद कार्यालय में आ रहा था। निदेश व्यय, तारिक खान ने अपने एक विभागीय अर्दली के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि उसका एक भाई कैंसर का मरीज है। वह अपने भाई की तीमारदारी के लिए अकसर शरीन बाग स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्प्ताल में जाता था। हमने उसे कार्यालय मे आने से मना