www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10th, Jan. 2021.
Jan, 07:07 AM (IST) :Team Work: Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma
श्रीनगर : श्रीनगरके कुछ अन्य हिस्सों में ताजा बर्फबारी के कारण सुबह कई उड़ानों को रद्द किए जाने के बाद शनिवार देर दोपहर कश्मीर में हवाई यातायात बहाल कर दिया गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘उड़ान संचालन देर दोपहर हवाई अड्डे पर फिर से शुरू हुआ और कई विमान यहां पहुंचे और यहां से रवाना हुए। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में मौसम में सुधार के बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया और हवाई अड्डे पर रनवे से बर्फ साफ कर दिया गया । इससे पहले सुबह के समय रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ था। कई उड़ानें सुबह रद्द कर दी गईं, जबकि कई अन्य खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण देरी से संचालित हुयीं । इस सप्ताह की शुरूआत में भी घाटी में हवाई यातायात प्रभावित हुआ था। भारी बर्फबारी के चलते रविवार से चार दिन तक इसे निलंबित कर दिया गया और बृहस्पिवार को इसे बहाल कर दिया गया।
सभी अपना कॉमेंट लिखें...