www.youngorganiser.com// कश्मीर Sat,23,Feb,2019. updated,9:33 PM IST ( Mudasir Tantray, Young Organiser Jammu)
कश्मीर- रात सुरक्षा बलों ने छापेमारी कर 150 से अधिक अलगाववादियों और पत्थरबाजों को हिरासत में लिया है। इनमें ज्यादातर जमात-ए-इस्लामी से जुड़े हुए हैं। जमात-ए-इस्लामी के राज्य प्रमुख अब्दुल हमीद फयाज भी पकड़े गए हैं। उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35-ए पर 26 फरवरी से शुरू हो रही सुनवाई से पहले घाटी में व्याप्त तनाव के मद्देनजर यह धरपकड़ की गई है। हालांकि, पुलिस ने इसे नियमित प्रक्रिया बताते हुए कहा कि कुछ नेताओं और पत्थरबाजों को हिरासत में लिया गया है। जमात-ए-इस्लामी ने दावा किया है कि शुक्रवार की रात पुलिस और अन्य एजेंसियों ने घाटी में कई स्थानों पर छापेमारी कर व्यापक गिरफ्तारी अभियान चलाया। इसमें उसके केंद्रीय और जिला स्तर के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया जिसमें अमीर (प्रमुख) डॉ. अब्दुल हमीद फयाज और वकील जाहिद अली (प्रवक्ता) शामिल हैं। जमात ने लोगों को हिरासत में लिए जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र में और अनिश्चितता की राह प्रशस्त करने के लिए भली-भांति रची गई साजिश का हिस्सा है। इसके अलावा पुलिस ने शुक्रवार रात जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को भी गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था। पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक काफि ले पर एक आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के आठ दिनों बाद यह कार्रवाई की गई है। बताते हैं कि जमात-ए-इस्लामी पर यह पहली बड़ी कार्रवाई है। संगठन पूर्व में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की राजनीतिक शाखा के तौर पर काम करता था। हालांकि, उसने हमेशा खुद को एक सामाजिक और धार्मिक संगठन बताया।