www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11 May 2020.
Mon, 03:56 AM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Sharma
कश्मीर : सोमवार को श्रीनगर के सी.डी अस्पताल में जिस संक्रमित व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई उसे पैनक्रियाज में कैंसर था। वह पहले श्रीनगर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती था लेकिन उसमें संक्रमण की पुष्टित होने के बाद उसे 8 मई को सी.डी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था जहां पर उसका कोरोना के साथ-साथ कैंसर का भी इलाज चल रहा था। जब इस वृद्ध व्यक्ति का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था तब उसका 32 वर्षीय बेटा उसकी तिमारदारी में लगा हुआ था। मौत से दो दिन पहले उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे गए। सी.डी अस्पताल में दाखिल करने के बाद उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिस दिन सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसी शाम उसकी मौत हो गई। श्रीनगर में चार दिनों में एक ही परिवार के दो सदस्यों की कोरोना वायरस से माैत हो गई। कुछ दिन पहले श्रीनगर के आलमगीर क्षेत्र के रहने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हुई थी। यह जम्मू-कश्मीर में सक्रमण से सबसे युवा व्यक्ति की मौत थी। आज सोमवार को इसी व्यक्ति के पिता की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई। हालांकि संक्रमित व्यक्ति कैंसर से भी पीड़ित था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। इनमें से 9 कश्मीर घाटी से जबकि एक जम्मू संभाग का है। यह वृद्ध व्यक्ति अपने बेटे के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ था। सी.डी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ सलीम टॉक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कश्मीर के श्रीनगर जिले में अब तक चार लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। श्रीनगर नगर जिले में अब तक सबसे ज्यादा मौते हुई हैं।