www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10th June 2020.
Tue, 04:17 AM (IST) : Team Work: Kapish & Siddharth Sharma
जम्मू से राजौरी : सुबह 8 बजे, जम्मू के जनरल बस स्टैंड से
जम्मू से पुंछ : सुबह 6.30 बजे, जम्मू के जनरल बस स्टैंड से
जम्मू से मेंढर : सुबह 6.45 बजे, जम्मू के जनरल बस स्टैंड से
जम्मू से शिवखोड़ी : सुबह 8 बजे, जम्मू के जनरल बस स्टैंड से
जम्मू से ज्योतिपुरम-रियासी : सुबह 8 बजे, जम्मू के जनरल बस स्टैंड से
जम्मू से किश्तवाड़ : सुबह 6.30 बजे, जम्मू के इंदिरा चौक से
जम्मू से डोडा : सुबह 7 बजे, इंदिरा चौक जम्मू से
जम्मू से ऊधमपुर : सुबह आठ बजे और शाम पांच बजे, जम्मू के जनरल बस स्टैंड से
जम्मू से कठुआ : सुबह आठ बजे, जम्मू के जनरल बस स्टैंड से
जम्मू से बिलावर : सुबह 8.30 बजे अनलॉक-1 में जम्मू में दिल्ली की तर्ज पर ऑड-ईवन सिस्टम शुरू करने की तैयारी है। जम्मू के आरटीओ धनंतर ङ्क्षसह ने बताया कि अगर यहां ऑड-ईवन सिस्टम शुरू होता है तो यह सिर्फ ऑटो, टैक्सियों और टैंपो ट्रैवलर पर लागू होगा। इस बीच, ट्रांसपोर्टरों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर ऑड-ईवन सिस्टम को लागू किया गया तो ट्रांसपोर्ट वर्ग पूरी तरह से तबाह हो जाएगा।