Breaking News

एशिया कप 2021 हुआ स्थगित

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23th May. 2021, Sun. 11:07 PM (IST) : टीम डिजिटल: Team Work: Kapish & Siddharth एशियाई क्रिकेट परिषद (ए.सी.सी) के कार्यकारी बोर्ड ने रविवार को बयान में कहा एशिया कप के 2021 संस्करण को आधिकारिक तौर पर 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसकी तारीखों की पुष्टि समिति द्वारा बाद में की जाएगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण, एशिया कप जो पहले 2020 में आयोजित किया जाना था उसको 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के पास एक पैक कैलेंडर वर्ष होने के कारण, बोर्ड टूर्नामेंट के लिए एक उपयुक्त विंडो खोजने में विफल रहा है। ए.सी.सी ने बयान में कहा कोरोना के कारण खतरे और प्रतिबंधों को देखते हुए एसीसी कार्यकारी बोर्ड ने एश्यिा कप 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया है। एसीसी ने प्रतिभागियों और साझेदारों के साथ काम कर इस टूर्नामेंट को इसी साल कराने की कोशिश की थी। परिषद ने कहा, “व्यस्त एफटीपी के कारण इस साल इस टूर्नामेंट को कराने के Ýिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं है। इस कारण बोर्ड को एशिया कप के इस सीजन को स्थगित करना पड़ा है। इस सीजन को अब 2023 में कराया जाएगा क्योंकि 2022 में पहले से ही एशिया कप का आयोजन होना है। इसकी तारीख की पुष्टि भविष्य में की जाएगी। एशिया कप को पहले पिछले साल सितंबर में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे उस समय स्थगित कर 2021 में कराने का फैसला किया गया था। भारत ने 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी बार एशिया कप जीता था। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करेंOr. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

आधिकारिक घोषणा UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 04: 22  PM ...