Breaking News
पाकिस्तान ने चंडीगढ़ में पढ़ने वाले एक युवक को मैसेज भेजा और फिर कहां-कहां आईईडी प्लांट करना है, इसके बारे में बताया
* पाकिस्तान ने चंडीगढ़ में पढ़ने वाले एक युवक को मैसेज भेजा और फिर कहां-कहां आईईडी प्लांट करना है, इसके बारे में बताया...?

एक बार फिर पाकिस्तान रच रहा था खूनी साजिश जम्मू पुलिस ने नाकाम किया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14th Feb. 2021.Sun, 6:09 PM (IST) : Team Work:  Taru. R.Wangyal  & Pawan Vikas Sharma , जम्मू : जम्मू पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कैसे पाकिस्तान ने चंडीगढ़ में पढ़ने वाले एक युवक को मैसेज भेजा और फिर कहां-कहां आई.ई.डी प्लांट करना है, इसके बारे में बताया। रविवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू के बस स्टैंड से 6.5 किलो आई.ई.डी बरामद किया। इस आई.ई.डी को आतंकी हमले के लिए वहां पर रखा गया था। पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी घटना नाकाम करके दहशतगर्दों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। आई.जी. मुकेश सिंह ने बताया कि हम हाई अलर्ट पर थे क्योंकि हमारे पास इनपुट्स थे कि आतंकी समूह पुलवामा हमले की बरसी पर हमले की योजना बना रहे थे। कल रात हमने सोहेल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 6-6.5 किलो. ग्राम आई.ई.डी बरामद किया गया। उसने बताया कि वह चंडीगढ़ के नर्सिंग कॉलेज का छात्र है। उसे पाकिस्तान के अल-बदर तंजीम से आई.ई.डी लगाने के निर्देश दिए गए थे। मुकेश सिंह ने कहा कि सोहेल को आईईडी लगाने के लिए तीन से चार जगहों का टारगेट दिया गया था। इसके बाद उसे श्रीनगर की फ्लाइट पकड़नी थी, जहां उसे अल बदल तंजीम का ग्राउंड वर्कर अतहर शकील खान उसे रिसीव करता। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ का रहने वाले काज़ी वसीम को भी इस मामले की जानकारी थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, एक आबिद नबी नामक शख्स को भी अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तार किए गए शख्स को आई.ई.डी लगाने के लिए 3-4 जगह बताई गई थी, जिसमें रघुनाथ मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार शामिल थे। इनमें से किसी एक जगह पर उसको आई.ई.डी रखना था। इससे काफी बड़ा धमाका हो सकता था जिसे जम्मू पुलिस ने नाकाम कर दिया। आई.ई.डी की बरामदगी के साथ ही एक बड़े हादसे को टाल दिया गया है। मुकेश सिंह ने बताया कि बीती रात भी 15 छोटे IED और 6 पिस्टल को सांबा से जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...